Advertisment

'Jolly LLB 3' पर आया फैसला: पहले मेरठ, फिर कानपुर में रिलीज होगा ट्रेलर

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने शनिवार को एक बड़ा अपडेट जारी किया। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं।

author-image
YBN News
JollyLLB3

JollyLLB3 Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने शनिवार को एक बड़ा अपडेट जारी किया। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का संगम होने के साथ एक अनोखा सामाजिक संदेश भी देने वाली है। 

ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज

मालूम हो कि इससे पहले रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। पहले पार्ट में अरशद वारसी और दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने जॉली का किरदार निभाया था। खास बात यह है कि इस बार दर्शकों को डबल मजा मिलने वाला है, क्योंकि अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

मेकर्स के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आने के बाद फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है।

सोशल मीडिया कैंपेन

दरअसल, मेकर्स ने ट्रेलर को लॉन्च करने पर मजेदार सोशल मीडिया कैंपेन चलाया था। इसमें सवाल रखा गया था कि फिल्म का ट्रेलर मेरठ में रिलीज किया जाए या कानपुर में? यह बहस सिर्फ शहरों की नहीं थी, बल्कि दोनों जॉली की शान की भी थी। अक्षय कुमार यानी कानपुर वाला जॉली चाहता था कि ट्रेलर उसके शहर में लॉन्च हो, वहीं मेरठ से आए अरशद वारसी अपने शहर को अहमियत दिलवाना चाहते थे। इस हल्की-फुल्की लड़ाई में मेकर्स ने फैसला जनता पर छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों ने जमकर वोटिंग की।

जनता का फैसला

Advertisment

वहीं ,अब जनता का फैसला आ चुका है और इसके साथ ही ट्रेलर लॉन्च की तारीख और जगह भी तय हो गई है। मेकर्स ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें फिल्म के दोनों जॉली, जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने खड़े हैं। जज साहब फैसला सुनाते हैं कि सबसे पहले 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर मेरठ में रिलीज होगा। ये सुनते ही अरशद वारसी खुशी से झूम उठते हैं और डांस करने लगते हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब जज साहब ऐलान करते हैं कि इसके बाद ट्रेलर कानपुर में भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे अक्षय कुमार की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है।

इस पूरी बातचीत में एक और मजेदार मोड़ आता है, जब जज साहब दोनों से कहते हैं कि ट्रेलर लॉन्च के लिए उन्हें बाहों में बाहें डालकर मुस्कुराते हुए जाना होगा। इस पर दोनों जॉली नाराजगी दिखाते हैं।

'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment