Advertisment

खास टी-शर्ट पहने नजर आये देवी और पापा करण, Bipasha Basu ने शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर और अपनी लाडली देवी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें करण ‘देवी के पापा’ प्रिंटेड खास टीशर्ट पहने नजर आए।

author-image
Pratiksha Parashar
bipasha basu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। बिपाशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर अपने पति करण और बेटी देवी के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। बिपाशा ने करण और देवी की बेहद दिलचस्प तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों खास प्रिंटेड टीशर्ट पहने नजर आए। 

डैड और बेटी की क्यूट फोटो

डैड (करण) और बेटी (देवी) की प्यारी सी झलक दिखाने के लिए बिपाशा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया। शेयर की गई तस्वीर में करण येलो कलर की टी-शर्ट पहने नजर आए, जिस पर ‘देवी के पापा’ प्रिंट है। वहीं, देवी भी येलो कलर का टॉप पहने नजर आईं, जिस पर उसका नाम लिखा दिखाई दिया। तस्वीर में देवी अपने पापा को पीछे से गले लगाती हुई दिखाई दी। बिपाशा ने पोस्ट में मैरीन टेलर के ट्रैक ‘डैड्स एंड डॉटर्स’ को भी एड किया।

यह भी पढ़ें: कैजुअल रहना पसंद करती हैं Jacqueline Fernandes, बताया कौन हैं उनकी फैशन आइकन?

पति के साथ रोमेंटिक तस्वीरें 

बिपाशा बसु इन दिनों फैमिली टाइम एंजॉय कर रही हैं। इससे पहले बिपाशा ने अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह करण के साथ समय बिताती दिखी थीं। वीडियो में बिपाशा ने बताया कि करण पिछले दस सालों से हर वैलेंटाइन डे पर उन्हें एक पत्र लिखते रहे हैं। अब उन्होंने उनकी बच्ची के लिए भी पत्र लिखना शुरू कर दिया है। बिपाशा बसु ने अपनी और करण की रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की। इस जोड़े को एक खूबसूरत समुद्र किनारे के सामने पोज देते देखा गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Dabba Cartel: डब्बा सर्विस की आड़ में ड्रग्स का कारोबार! Shalini Pandey बोलीं- 'इसका हिस्सा होना खास'

करण और बिपाशा की लव स्टोरी

बिपाशा और करण की पहली मुलाकात 2015 में उनकी हॉरर फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी। एक साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने अप्रैल 2016 में शादी की थी। शादी के लगभग पांच साल बाद वह 12 नवंबर, 2022 को मां बनीं और बेटी को जन्म दिया। 

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें: Raftaar और मनराज ने गुपचुप रचाई शादी, वायरल हो रही तस्वीरें

Advertisment
Advertisment