/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/V4XQcAOxomn7OoPHelY3.jpg)
Jacqueline Fernandes: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। जैकलीन फर्नांडीज का फैशन सेंस भी कमाल का है। जैकलीन को फैशन में भी काफी दिलचस्पी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वह पर्दे पर फ्रांसीसी डिजाइनर कोको चैनल का रोल निभाना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: Entertainment Tariff : मनोरंजन पर भी महंगाई की मार, टीवी देखना महंगा
फैशन को लेकर एक्सपेरीमेंट करती हूं- जैकलीन
एक्ट्रेस चैकलीन फर्नांडीज चंडीगढ़ में ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में डिजाइनर कनिका गोयल के लिए रैंप पर उतरीं थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फैशन का मतलब क्रिएटिव होने के साथ-साथ यूनिक होना है। जैकलीन के कहा कि आप फैशन के साथ हर दिन खुद के होने का जश्न मनाते हैं। उन्होंने कहा कि फैशन खूबसूरत और पॉजिटिव चीज है। जैकलीन ने बताया कि वे अपने फैशन सेंस के साथ बहुत एक्सपेरीमेंट करती हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले अपनी पर्सनल स्टाइल और पर्सनल फैशन को लेकर बहुत एक्सपेरीमेंट करती थी, अब मैं इसे लेकर सहज हूं।
'कोको चैनल' का रोल करना चाहती हैं जैकलीन
फैशन आइकन के सवाल पर भी जैकलीन ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वे पर्दे पर किस फैशन आइकन का रोल निभाना चाहती हैं। जैकलीन ने कहा कि वे कोको चैनल की भूमिका निभाना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: Javed Akhtar नहीं होते तो Bollywood को नहीं मिलता अपना सबसे बड़ा मेगास्टार
जैकलीन को कैजुअल रहना पसंद है
फैशन पर बात करते हुए जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि उनकी ड्रेसों का चयन मूड पर निर्भर करता है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ज्यादातर समय कैजुअल में रहती हूं। मेरे कई स्टाइलिस्ट्स मुझसे कहते हैं कि आपका वॉर्डरोब बहुत सिंपल है। जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि मैं 90 प्रतिशत समय में कैजुअल रहती हूं। एक्ट्रेस जैकलीन ने कहा कि जब उन्हें कोई बहुत अच्छी या कोई हॉट ड्रेस पहननी हो, मौज-मस्ती करनी हो या फिर रेड कार्पेट या स्टेज के लिए जाना हो तो उन्हें तैयार होना बहुत पसंद है।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: क्या बॉलीवुड में सुपरस्टार का दौर खत्म!