Advertisment

The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान की वेबसीरीज का टीजर हुआ रिलीज, किंग खान ने कही 'दिल को छूने' वाली बात

The Ba***ds of Bollywood: जल्द शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान The Ba***ds of Bollywood वेबसीरीज से बॉलीवुड में डेब्य करने जा रहे हैं, जिसका टीजर भी आउट हो चुका है।

author-image
Pooja Attri
King Khan

King Khan Photograph: (Google)

नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क

The Ba***ds of Bollywood: किंग खान ने हाल ही में अपने बेटे आर्यन खान के पहले प्रोजक्ट की अनाउंसमेंट की। आर्यन खान The Ba***ds of Bollywood वेबसीरीज से बॉलीवुड में डेब्य करने जा रहे हैं, जिसका टीजर भी आउट हो चुका है। वहीं, आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुई एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान को वेबसीरीज के टाइटल 'The Ba***ds of Bollywood' को कैसे बोलना है, यह भी बताते हुए देखा जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बेटे आर्यन खान के बॉलीवुड की अनाउंसमेंट किंग खान ने नेटफ्लिक्स के इवेंट में की, जहां पूरा खान परिवार एक साथ दिख रहा है। 

यह भी पढ़ें:Grammy Awards 2025: 67वें ग्रैमी अवोर्ड में दिखा इन विदेशी स्टार्स का जलवा, देखिए उनकी शानदार तस्वीरें

किंग खान ने बेटे के लिए कही ये बात

आर्यन खान The Ba***ds of Bollywood वेबसीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सिर्फ नाम का ही मेकर हूं। बाकी के लोग इसका ख्याल रखते हैं। मैं सरल भाषा में बोलूं तो ये निर्देशक, लेखक, प्रोडक्शन और मेकर्स सभी मुझसे काफी बेहतर हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा बेटा डायरेक्शन में कदम रख रहा है, जितना प्यार आप सब लोगों ने मुझे दिया, उसका आधा भी दे देंगे तो बहुत होगा। 

यह भी पढ़ें:Grammy Awards 2025 में छाई भारतीय मूल की गायिका Chandrika Tondon के बारे में जाने जरूरी बातें

2024 में हुई थी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट

Advertisment

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने साल 2024 नवंबर के महीने में इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखी जा रही हैं, जिसमें आर्यन खान एक सीन का डायरेक्शन करते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:Grammy Award 2025: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बॉडी एक्सपोज कर Bianca Censori ने की सारी लिमिट क्रॉस

जल्द होने जा रही है रिलीज

The Ba***ds of Bollywood फिल्म इंडस्ड्री पर आधारित एक वेबसीरीज है, जिसमें एक आउट साइडर के फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने की जर्नी को दिखाया गया है। इस सीरीज के 6 एपिसोड हैं, जिसमें रणबीर कपूर, सलमान खान, किंग खान और बॉबी देओल के कैमियो की भी खबरें हैं। आपको बता दें कि साल 2024 में आर्यन के डायरेक्शन में बनी इस वेबसीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो इस साल रिलीज होने को तैयार है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:Grammy Award 2025: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बॉडी एक्सपोज कर Bianca Censori ने की सारी लिमिट क्रॉस

Advertisment
Advertisment