Advertisment

मशहूर गायक शान के बेटे माही ने अपना नया गाना किया रिलीज

मशहूर गायक शान के बेटे माही ने अपना सॉन्ग 'जान से ज्यादा' रिलीज किया। इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ आध्या आनंद भी हैं। माही ने बातचीत के दौरान बताया कि पिता के साथ अपनी तुलना से वह कैसे निपटते हैं। 

author-image
YBN News
ShaansonMahi

ShaansonMahi Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। मशहूर गायक शान के बेटे माही ने अपना सॉन्ग 'जान से ज्यादा' रिलीज किया। इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ आध्या आनंद भी हैं। माही ने बातचीत के दौरान बताया कि पिता के साथ अपनी तुलना से वह कैसे निपटते हैं। 

पिता के साथ अपनी तुलना

समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में शान के बेटे माही से पूछा गया, "क्या इस गाने को शान सर के गानों से अलग बनाने का फैसला आपने जानबूझकर लिया था?" इसके जवाब में माही ने कहा, "नहीं यह फैसला जानबूझकर नहीं लिया गया था। मेरा मानना ​​है कि अब भी 'शान सर के बेटे' वाली पहचान बनी हुई है। जाहिर है, मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं, मैं इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहता हूं। शायद इसलिए लोग मुझमें शान सर जैसी समानताएं ढूढ़ते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं था कि मैं यह गाना इसलिए करूंगा क्योंकि मैं इस छाया से बाहर निकलना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा, "यह गाना बहुत अच्छा है और सच कहूं तो मैंने इसे अपने अंदाज में गाया है, जिसकी वजह से लोगों को यह थोड़ा अलग लग रहा है। मुझे लगता है कि अगर डैड इसे गाते, तो यह और खूबसूरत लगता और 'शान स्टाइल' में होता, जिसकी हमें आदत है।"

विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी

माही ने बताया कि उनके पिता उन पर कोई दबाव नहीं डालते हैं, लेकिन "मुझे लगता है कि उनकी इस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी है"। इसकी वजह से उन पर थोड़ा दबाव है। हालांकि, उन्होंने इस दबाव को महत्वपूर्ण बताया क्योंकि यह थोड़ी मेहनत करने में मददगार होता है।

Advertisment

पहला एल्बम सॉरी और दूसरा एल्बम जादूगरी

फैंस के साथ गाना शेयर करते हुए, माही ने सोशल मीडियापर लिखा, "आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और यह जान से ज्यादा खूबसूरत है!" 'जान से ज्यादा' की धुन संगीतकार जोड़ी जैन-सैम द्वारा बनाई गई है और इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो माही अपना पहला एल्बम सॉरी और दूसरा एल्बम जादूगरी रिलीज कर चुके हैं।

Advertisment
Advertisment