Advertisment

Film 'Dil Madrasi': गाने ‘कैसे करूं’ का टीजर रिलीज, शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत की प्यारी नोक-झोंक

फिल्म ‘दिल मद्रासी’ का नया गाना ‘कैसे करूं’ का टीजर आज जारी किया गया है, जिसमें रुक्मिणी वसंत और शिवकार्तिकेयन की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। ‘कैसे करूं’ के टीजर में शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत की ऑन-स्क्रीन प्यारी नोक-झोंक।

author-image
YBN News
FilmDilMadrasi

FilmDilMadrasi Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई। फिल्म ‘दिल मद्रासी’ का नया गाना ‘कैसे करूं’ का टीजर आज जारी किया गया है, जिसमें रुक्मिणी वसंत और शिवकार्तिकेयन की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। ‘कैसे करूं’ के टीजर में शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत की ऑन-स्क्रीन प्यारी नोक-झोंक और रोमांटिक क्लू बेहद आकर्षक लग रही है।

स्क्रीन पर सबसे प्यारीजोड़ी

फिल्म ‘दिल मद्रासी’ के जरिए शिवकार्तिकेयन पहली बार मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदॉस के साथ काम कर रहे हैं। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि “स्क्रीन पर सबसे प्यारी जोड़ी आ गई है, जिसे देखने के बाद आपको उनसे प्यार हो जाएगा।”

शिवकार्तिकेयन पहली बार एआर मुरुगदॉस के साथ

‘दिल मद्रासी’ के जरिए शिवकार्तिकेयन पहली बार मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदॉस के साथ काम कर रहे हैं। मुरुगदॉस एक मशहूर डायरेक्टर हैं, जो खासतौर पर सामाजिक मुद्दों पर बनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘गजनी’, ‘हॉलिडे: अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।

फिल्म 5 सितंबर को रिलीज

इस फिल्म के ट्रेलर में शिवकार्तिकेयन का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला था। इस फिल्म का इंतजार फैंस को लंबे समय से था। 5 सितंबर को यह सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

पहली पसंद शाहरुख खान

Advertisment

एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद शाहरुख खान थे। उनसे पहले इस किरदार के बारे में बात हुई थी, तब मुरुगदॉस के पास स्क्रिप्ट नहीं थी। फिल्म को लेकर काफी देर हो गई, इसलिए शाहरुख खान के साथ बात नहीं बनी। बाद में शिवकार्तिकेयन को इस फिल्म के लिए उन्होंने चुना।

कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत

'दिल मद्रासी' को लक्ष्मी मूवीज ने प्रोड्यूस किया है। इसमें रुकमणी वसंथ के साथ विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म की एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने की है। केविन और धिलिप मास्टर्स ने इसके एक्शन सीन को डायरेक्ट किया है। ‘दिल मद्रासी’ फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। ‘कोलावेरी डी’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले अनिरुद्ध ने पिछले कुछ सालों में ‘बेस्ट’, ‘विक्रम’, ‘जेलर’, ‘जवान’, ‘लियो’, ‘इंडियन 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का संगीत दिया है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment