Advertisment

Film 'Metro... In Dinon': एक्ट्रेस कोंकणा सेन ने कहा- एक्टिंग के लिए न्यूट्रल रहना जरूरी

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा स्टारर फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ रिलीज को तैयार है, जिसे लेकर कोंकणा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी से बात की और बताया कि एक्टिंग से पहले कलाकार को शांत और न्यूट्रल रहना चाहिए। 

author-image
YBN News
KonkonaSen

KonkonaSen Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा स्टारर फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ रिलीज को तैयार है, जिसे लेकर कोंकणा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी से बात की और बताया कि एक्टिंग से पहले कलाकार को शांत और न्यूट्रल रहना चाहिए। 

एक्टिंग के लिए बेहद जरूरी है

कोंकणा ने कहा कि काम के दौरान बाहरी शोर और निजी भावनाओं से दूरी बनाना एक्टिंग के लिए बेहद जरूरी है। इससे फोकस करने में मदद मिलती है। कोंकणा ने बताया कि निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा और वह अक्सर उनके साथ सीन, किरदार और कहानी को लेकर सेट पर चर्चा करती थीं। उन्होंने बताया, "हमने किरदारों और उनकी दुनिया के बारे में थोड़ी बात की। सेट पर सब कुछ मूड पर निर्भर करता है।"

एक्टर को न्यूट्रल रहना पड़ता

कोंकणा ने बताया कि सेट का माहौल निर्देशक से शुरू होता है, जो फिर विभाग प्रमुखों (एचओडी) और एक्टर्स तक पहुंचता है। उन्होंने बताया, "अनुराग के सेट पर होने से निगेटिव, स्ट्रेस या आलोचना का माहौल नहीं बनता। एक एक्टर को न्यूट्रल रहना पड़ता है, क्योंकि आपको किसी और किरदार को जीना होता है। अगर आप तनाव या नकारात्मक भावनाओं से भरे हैं, तो यह आपकी एक्टिंग में भी दिखाई देता है।"

कई जाने-माने कलाकार

कोंकणा ने इस बात पर जोर दिया कि अभिनयसे पहले अपनी निजी भावनाओं को पीछे छोड़ना जरूरी है, ताकि किरदार को पूरी तरह जिया जा सके। 'मेट्रो… इन दिनों' साल 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन ए… मेट्रो' का सीक्वल है। 'लाइफ इन ए… मेट्रो' में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के.के. मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी नजर आए थे।

Advertisment

फिल्म 4 जुलाई को होगी रिलीज

वहीं, 'मेट्रो… इन दिनों' की बात करें तो इसमें कोंकणा सेन शर्मा के साथ पंकज त्रिपाठी के अलावा कई जाने-माने कलाकार हैं, जिनमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment