Advertisment

film "Metro... In Dinon": सारा अली खान ने कहा- फिल्मों में अभिनय करते हुए कुछ 'मैजिक मोमेंट्स' अपने आप आ जाते

अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म "मेट्रो...इन दिनों" में अपने किरदार 'चुमकी' को भरपूर प्यार देने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।

author-image
YBN News
SaraAli

SaraAli Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म "मेट्रो...इन दिनों" में अपने किरदार 'चुमकी' को भरपूर प्यार देने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।

Advertisment

रोमांटिक फिल्म "मेट्रो...इन दिनों" में किरदार 'चुमकी'

अभिनेत्री सारा अली खान ने फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' के पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आभारी, धन्य और बहुत-बहुत खुश हूं। आपने हमारी फिल्म को जो प्यार दिया उसके लिए शुक्रिया और चुमकी को स्वीकार करने और प्यार करने के लिए भी शुक्रिया।"

फिल्मों में अभिनयकरते हुए कुछ 'मैजिक मोमेंट्स'

Advertisment

इससे पहले, एक विशेष बातचीत के दौरान, सारा ने खुलासा किया था कि निर्देशक अनुराग बसु का फिल्म बनाने का स्टाइल हैरान करने वाला है। वह अपने कलाकारों को भरपूर स्पेस देने में विश्वास रखते हैं और इसी वजह से उनकी फिल्मों में अभिनय करते हुए कुछ 'मैजिक मोमेंट्स' अपने आप आ जाते हैं। 

शूटिंग का माहौलऊर्जावान और सकारात्मक

बात करते हुए, 'केदारनाथ' की अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि जब आप खुद को पूरी तरह आजाद करने लगते हो, तो कुछ आश्चर्यजनक घटनाएं घटित होने लगती हैं, जिसे अनुराग बसु 'मैजिक' कहते हैं। हमने खुद को पूरी छूट थी और पूरी तरह वर्तमान पल में डूब गए। इससे शूटिंग का माहौल भी ऊर्जावान और सकारात्मक रहता था। पूरा सेट जैसे जीवंत हो जाता है और हम पूरी तरह अपने अभिनय में तल्लीन हो जाते थे।"

Advertisment

'मेट्रो… इन दिनों' साल 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन ए… मेट्रो' का सीक्वल है। 'लाइफ इन ए… मेट्रो' में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के.के. मेनन, शायनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी नजर आए थे।

फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज

वहीं, 'मेट्रो… इन दिनों' की बात करें तो इसमें सारा के साथ आदित्य रॉय कपूर रोमांस करते नजर आएंगे, इसके अलावा कई जाने-माने कलाकार हैं, जिनमें अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज।

Advertisment

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह वर्तमान में 'मर्डर मुबारक' फिल्म में नजर आएंगी, जो एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment