Advertisment

High-octane action: सच्ची घटनाओं से प्रेरित रणवीर सिंह की 'धुरंधर', टैलेंटेड लोगों की जबरदस्त टीम

सच्ची घटनाओं से प्रेरित रणवीर सिंह की 'धुरंधर'अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। निर्देशक आदित्य धर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो 'अविश्वसनीय सच्ची घटनाओं' से प्रेरित है।

author-image
YBN News
Dhurandhar

Dhurandhar Photograph: (IANS)

मुंबई। सच्ची घटनाओं से प्रेरित रणवीर सिंह की 'धुरंधर' अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। निर्देशक आदित्य धर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो 'अविश्वसनीय सच्ची घटनाओं' से प्रेरित है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रॉस-बॉर्डर इंटेलिजेंस ऑपरेशन और जासूसों के बलिदान पर आधारित है।

जासूसों के बलिदान

जानकारी हो कि फिल्म में रणवीर सिंहएक अंडरकवर एजेंट मेजर मोहित शर्मा (अशोक चक्र विजेता) से प्रेरित किरदार निभा रहे हैं। वहीं, संजय दत्त और अक्षय खन्ना के किरदार भी पाकिस्तानी गैंगस्टर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से प्रेरित बताए जा रहे हैं। दमदार डायलॉग, ज़ोरदार एक्शन और देशभक्ति का तड़का वाली यह थ्रिलर 5 दिसंबर को रिलीज़ के लिए तैयार है। सच्ची घटना पर आधारित हाई-ऑक्टेन फिल्म 'धुरंधर' अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी । हाल ही में फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर जारी किया, जो जमकर धमाल मचा रहा है। एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी ट्रेलर को शानदार और कभी न भूलने वाला बताया। 

 एक्ट्रेस यामी गौतम ने बताया कि ट्रेलर को वह कई बार देख चुकी हैं। बार-बार देखकर हैरान हैं और अपने पति, फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। यामी ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर की तारीफ में एक लंबा पोस्ट लिखा। यामी ने लिखा, “मैंने इस ट्रेलर को कई बार देख लिया है और अभी भी इसे भूल नहीं पा रही हूं। आप ऐसे ही कमाल करते हो। पागलपन असली है… हाइप बिल्कुल रियल है… उड़ान सबसे ऊंची हो ‘धुरंधर’।"

Advertisment

हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर

अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के गुप्त ऑपरेशन्स पर बनी है। असली घटनाओं से प्रेरित कहानी में अंडरवर्ल्ड, देशभक्ति, धोखे और जासूसी का तड़का है। अपने पति और डायरेक्टर आदित्य धर को खास अंदाज में बधाई देते हुए यामी ने लिखा, “मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं आदित्य धर। पूरी ओजी टीम और मेरे 'वंडर बॉय’ को ढेरों बधाई। इस बेहद टैलेंटेड टीम ने जो बनाया है, वह सचमुच जबरदस्त है।”

शूटिंग देश के कई हिस्सों में

फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ ही आदित्य धर ने इसे लिखा और को-प्रोड्यूस भी किया है। ज्योति देशपांडे और लोकेश धर भी प्रोड्यूसर हैं। फिल्म के म्यूजिक को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह एक एजेंट के किरदार में नजर आएंगे। रणवीर के साथ फिल्म में आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

'धुरंधर' की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही लद्दाख में भी हुई है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment