Advertisment

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ट्रेलर रिलीज, डरा देगा अर्जुन रामपाल का खौफनाक किरदार

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में कुछ सीन्स ऐसे हैं जो शरीर में सिरहन पैदा कर सकते हैं, क्योंकि फिल्म में एक्शन और क्रूरता वाले खतरनाक सीन की भरमार है।

author-image
YBN News
Dhurandhar

Dhurandhar Photograph: (IANS)

नई दिल्ली। तैयार हो जाइए एक ऐसा सिनेमा एक्सपीरियंस देखने के लिए जिसे भूलना आसान नहीं होगा। फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें अर्जुन रामपाल का किरदार बेहद डरावना अंदाज लेकर सामने आया है। उनका मेजर इकबाल नामक किरदार ‘टॉर्चर’ की नई परिभाषा बना रहा है, जिसे देखकर दर्शक गंभीर भाव में उतर गए हैं। यह भूमिका इतना प्रभावशाली दिख रही है कि यह ट्रेलर का सबसे शॉकिंग एलिमेंट बन गई है। 

https://www.instagram.com/reel/DLwbIKrCRSr/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=d29tNXd3M2xwZXh3

अर्जुन रामपाल का किरदार खौफनाक

https://www.instagram.com/reel/DRMDz5JjBk0/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=ZWE1MjVycTVxaXc=

मालूम हो कि आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन के किरदार को दिखाया है। ट्रेलर में कुछ सीन्स ऐसे हैं जो शरीर में सिरहन पैदा कर सकते हैं, क्योंकि फिल्म में एक्शन और क्रूरता वाले खतरनाक सीन की भरमार है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' के चार मिनट के ट्रेलर में रणबीर कपूर की 'एनिमल' से ज्यादा एक्शन और खूब-खराबा नजर आ रहा है। ट्रेलर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन के किरदार छाए हैं। एक विलेन के तौर पर अर्जुन रामपाल ने दिल जीत लिया है।

Advertisment

कहानी पाकिस्तान और भारत के बीच

कहानी पाकिस्तान और भारत के बीच 1971 में हुए युद्ध से शुरू होती है। अर्जुन रामपाल पाकिस्तानी आईएसआई मेजर इकबाल का रोल प्ले कर रहे हैं, जिनका रवैया भारत के प्रति बेहद क्रूर है। आर. माधवन भारतीय इंटेलिजेंस के अफसर अजय संयल का रोल प्ले कर रहे हैं। अजय संयल भारत से आतंकवाद को खत्म करने के लिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का प्लान बना रहे हैं।

रोंगटे खड़े कर देने वाली ट्रेलर

ट्रेलर के आखिर में एंट्री होती है रणवीर सिंह की। एंट्री के साथ एक्टर कहते हैं, "तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हों तो मैं धमाका शुरू करूं।"रणवीर सिंह और आर. माधवन पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को खत्म करने की प्लानिंग करते दिखाई देंगे। खास बात ये है कि संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी अलग किरदार में दिखे हैं। दोनों के किरदार को लेकर ट्रेलर में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ट्रेलर में जितनी भी झलक दिखाई गई हैं, वो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं।

बता दें कि दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज मंगलवार तक के लिए टाल दी थी। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ट्रेलर सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, और संजय दत्त की एक्टिंग नेचुरल लग रही है और ये पांचों मिलकर स्क्रीन पर कमाल करेंगे।

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment