Advertisment

Birthday Special: रणवीर सिंह और श्वेता त्रिपाठी... एक्टिंग से पर्दे पर धाक जमाने वाले सितारे

6 जुलाई का दिन बॉलीवुड के दो चमकते सितारों, रणवीर सिंह और श्वेता त्रिपाठी के लिए खास है, क्योंकि दोनों का जन्मदिन है। जहां रणवीर की एनर्जी और दमदार अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री का 'एनर्जी बंडल' बना दिया है।

author-image
Mukesh Pandit
Ranbeer Singh Birthday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। 6 जुलाई का दिन बॉलीवुड के दो चमकते सितारों, रणवीर सिंह और श्वेता त्रिपाठी के लिए खास है, क्योंकि दोनों का जन्मदिन है। जहां रणवीर की एनर्जी और दमदार अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री का 'एनर्जी बंडल' बना दिया है। वहीं, 'मसान' फेम श्वेता की संवेदनशील और गहरी अभिनय शैली ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। 

Advertisment

6 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्मे रणवीर सिंह

6 जुलाई 1985 को मुंबई में जन्मे रणवीर सिंह ने अपनी बिंदास शख्सियत और दमदार अभिनय से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया। इंडियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद रणवीर ने विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनका सपना हमेशा सिनेमा था। 

फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड

Advertisment

साल 2010 में यशराज फिल्म्सकी 'बैंड बाजा बारात' से डेब्यू करते ही उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड जीता। 'लुटेरा' में उनके चोर, 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में जिद्दी आशिक, 'बाजीराव मस्तानी' में योद्धा बाजीराव और 'पद्मावत' में क्रूर अलाउद्दीन खिलजी जैसे किरदारों ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को पर्दे पर पेश किया। 

संजय लीला भंसाली के साथ उनकी जोड़ी ने हर बार पर्दे पर जादू बिखेरा। उनकी हालिया चर्चा 'धुरंधर' को लेकर है, जो एक स्पाई थ्रिलर है और उनके जन्मदिन पर इसका टीजर रिलीज होने की उम्मीद है।

रिश्ते और खुशमिजाज अंदाज

Advertisment

निजी जिंदगी में रणवीर, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अपने रिश्ते और खुशमिजाज अंदाज के लिए जाने जाते हैं। साल 2018 में उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ शादी की। सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रणवीर को एक बेटी है, जिसका नाम दुआ है। 

उन्होंने 'गली बॉय' और '83' जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को निभाया। उन्हें वर्सेटाइल एक्टिंग और स्टाइल ने बॉलीवुड के टॉप स्टार में से एक बना दिया है।

'गली बॉय' और '83'

Advertisment

अब बात करते हैं श्वेता त्रिपाठी की। उनका जन्म 6 जुलाई 1985 को नई दिल्ली में हुआ। उन्होंने 'मसान' में 'शालू गुप्ता' के किरदार से दर्शकों का दिल जीता। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से पढ़ाई के बाद उन्होंने मुंबई में थिएटर और प्रोडक्शन में काम शुरू किया। 'क्या मस्त है लाइफ' में 'जेनिया खान' के किरदार से टीवी पर शुरुआत करने वाली श्वेता ने 'हरामखोर', 'गॉन केश' और 'मिर्जापुर' में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। 'मिर्जापुर' में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ने महिला किरदारों की नई परिभाषा गढ़ी। हाल ही में उन्होंने एक महिला-प्रधान लव स्टोरी को अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत लॉन्च किया।

प्रोडक्शन हाउस के तहत लॉन्च

श्वेता अपनी नेचुरल एक्टिंग और किरदारों में गहराई लाने के लिए मशहूर हैं। 'ये काली काली आंखें' जैसे प्रोजेक्ट्स में उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता। वह छोटे और प्रभावशाली किरदारों से पर्दे पर छा जाती हैं।श्वेता ने 2018 में रैपर चैतन्य शर्मा (स्लो चीता) से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की। दोनों की मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी, जो रोमांटिक प्रपोजल तक पहुंची। श्वेता को स्कूबा डाइविंग और जर्नी का शौक है।

Advertisment
Advertisment