Advertisment

हिंदी सिनेमा का हंसाने और गुदगुनाने पर मजबूर कर देने वाला चेहरा- गुड्डी मारुति

कॉमेडियन गुड्डी मारुति ने 80-90 के दशक में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और बेबाक अंदाज़ से दर्शकों को खूब हंसाया। असली नाम ताहिरा परब, गुड्डी ने लगभग 97 फिल्मों में काम किया और शोला और शबनम।

author-image
YBN News
GuddiMaruti

GuddiMaruti Photograph: (ians)

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की मशहूर कॉमेडियन गुड्डी मारुति ने 80-90 के दशक में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और बेबाक अंदाज़ से दर्शकों को खूब हंसाया। असली नाम ताहिरा परब, गुड्डी ने लगभग 97 फिल्मों में काम किया और शोला और शबनम, बीवी हो तो ऐसी, दिल, और चमत्कार जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएँ निभाईं। लंबे समय तक फिल्मों और टीवी से दूर रहने के बाद वे हाल ही में एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर चर्चाओं में हैं। उनका कहना है कि दर्शकों का प्यार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। गुड्डी मारुति आज भी अपने चुलबुले अंदाज़ और हंसमुख व्यक्तित्व से फैंस का दिल जीत रही हैं।

हंसमुख व्यक्तित्व

https://www.instagram.com/p/DROREfcCOYF/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=bmRtMGppeHoxMGI4

मालूम हो कि हिंदी सिनेमा का हंसाने और गुदगुनाने पर मजबूर कर देने वाला चेहरा गुड्डी मारुति सभी को याद होगीं। डायलॉग बोलकर कॉमेडी करना आसान होता है, लेकिन गुड्डी के चेहरे के एक्सप्रेशन ही दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते थे। बुधवार को गुड्डी ने अपने बचपन की प्यारी सी फोटो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखकर किसी के लिए भी उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा।

कॉमेडी टाइमिंग की क्वीन

कॉमेडी टाइमिंग की क्वीन गुड्डी मारुति ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। एक्ट्रेस ने फोटो के कोलाज में एक तरफ अपने बचपन की तो दूसरी तरफ अपनी यंग एज की फोटो पोस्ट की है। बचपन की फोटो में गुड्डी खिलकर मुस्कुराती दिख रही हैं और माथे पर लाल बिंदी भी लगा रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वे बहुत शांत और प्यारी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "मेरी बचपन की तस्वीर, तब और अब।"

Advertisment

हिंदी सिनेमा जगत की पुरानी यादों

गुड्डी मारुति भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर हिंदी सिनेमा जगत की पुरानी यादों को ताजा करती रहती हैं। इससे पहले अपने पोस्ट में उन्होंने जूही चावला और अक्षय कुमार के साथ अपनी थ्रो-बैक फिल्मों का पोस्ट डाला था, जिस पर उन्होंने लिखा, "एक 'किस' की कीमत तुम क्या जानो अक्षय बाबू।" ये सीन 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी'' का है, जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ जबरदस्ती किस करती दिखी थीं।

हिंदी सिनेमा स्टार के साथ स्क्रीन

गुड्डी मारुति ने हिंदी सिनेमा में लगभग हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सौ दिन सास के' से की थी, जो साल 1980 में आई थी। जिसके बाद गुड्डी साल 1985 में आई 'बेवफाई', 'मां कसम', 1986 में आई 'आग और शोला', 'नगीना', 1987 में आई 'हुकूमत' समेत 'कसम', 'जैसी करनी वैसी भरनी' और 'बलवान' में दिखीं थी। फिलहाल एक्ट्रेस पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आज भी अपने फैंस को गुदगुदाती रहती हैं।

Advertisment
Advertisment