Advertisment

House Arrest Show Case: बजरंग दल से कांपा उल्लू ऐप, मांगी माफी, हटाए सारे शो

मामले को लेकर एजाज खान और निर्माताओं को समन भी जारी हो चुका है। उल्लू ऐप ने शो के सारे एपिसोड हटाने के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल से माफी मांगी है।

author-image
Mukesh Pandit
House Arrest Show Case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। डिजिटल प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर प्रसारित हुए ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर चौतरफा विरोध और आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामले को लेकर एजाज खान और निर्माताओं को समन भी जारी हो चुका है। उल्लू ऐप ने शो के सारे एपिसोड हटाने के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल से माफी मांगी है।

Advertisment

उल्लू ऐप पर ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर बजरंग दल ने शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को गर्माता देख उल्लू ऐप ने हाउस अरेस्ट के सभी शो हटा दिए और बजरंग दल से औपचारिक तौर पर पत्र लिखकर माफी मांगी है। bollywood actress | Bollywood | bollywood news | latest Bollywood news

शो के सभी एपिसोड 3-4 दिन पहले हटा दिए

उल्लू ऐप ने माफी मांगते हुए लिखा, “हम आपको सूचित करते हैं कि उल्लेखित शो के सभी एपिसोड 3-4 दिन पहले हटा दिए गए थे। यह रिलीज आंतरिक टीम की अनदेखी और लापरवाही का परिणाम था, जिसे हम स्वीकार करते हैं। कानून का पालन करने वाली संस्था के रूप में हम शो के रिलीज से हुई किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। हम इस मामले को ध्यान में लाने के लिए आपकी सतर्कता और सक्रिय नजरिए की सराहना करते हैं। एक बार फिर हम इसके कारण उत्पन्न हुई किसी भी तरह की परेशानी या व्यवधान के लिए खेद व्यक्त करते हैं।”

Advertisment

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

धार्मिक भावनाओं को आहत करने और महिलाओं के अश्लील चित्रण के आरोप के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर मुंबई की अंबोली पुलिस ने प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान के खिलाफ 2 मई को एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 3(5), आईटी एक्ट की धारा 67(अ) और 67, साथ ही महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 4, 6 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

'हाउस अरेस्ट' वेब सीरीज

Advertisment

गौतम रावरिया ने अपने बयान में कहा कि उन्हें 25 अप्रैल को 'हाउस अरेस्ट' वेब सीरीज के बारे में जानकारी मिली, जिसमें महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा और सीन प्रस्तुत किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कंटेंट 'देवी समान महिलाओं' का अपमान करता है।

सोशल मीडिया और टेक्स्ट मैसेज के जरिए मिली सूचना

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से इस शो को लेकर कई शिकायतें मिली थीं। जब उन्होंने शो की जांच की, तो पाया कि यह वेब सीरीज न केवल उल्लू ऐप पर उपलब्ध है, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसके लिंक शेयर किए जा रहे हैं।

Advertisment

समाज में गलत मैसेज

रावरिया का आरोप है कि प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान ने मिलीभगत करके ऐसा कंटेंट तैयार किया जो महिलाओं का अपमान करता है और समाज में गलत मैसेज देता है। जब उन्होंने एजाज खान से इस पर बात करनी चाही, तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इसके बाद, बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को उल्लू ऐप के अंधेरी पश्चिम स्थित कार्यालय में एक लिखित आवेदन देकर ‘हाउस अरेस्ट’ सीरीज को बंद करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी।

bollywood news bollywood actress Bollywood latest Bollywood news
Advertisment
Advertisment