Advertisment

"OTT प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप लगाई जाए",-'House Arrest' को लेकर शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने की मांग

शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने कहा,- यह लोग अपने OTT प्लेटफॉर्म की पब्लिसिटी के लिए कोई भी सामग्री दिखाते हैं और कहते हैं कि यह 18+ उम्र वाले दर्शकों के लिए है लेकिन इसकी पहुंच बच्चों तक भी होती है।

author-image
Jyoti Yadav
Censorship should be imposed on OTT platforms Shiv Sena leader Naresh Mhaske demanded about the controversial show House Arrest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क | उल्लू ऐप के शोहाउस अरेस्ट को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। शो के अश्लील कॉन्टेंट क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग काफी आलोचना करते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस पर बड़ा एक्शन लेते हुए उल्लू ऐप के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (CEO) विभु अग्रवाल और अभिनेता एजाज खान को तलब किया है।  कई लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने भी उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट से जुड़े विवाद पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा "लोकतंत्र के नाम पर अश्लीलता के शिखर का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

Advertisment

OTT प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप लगाई जाए

शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने कहा,- यह लोग अपने OTT प्लेटफॉर्म की पब्लिसिटी के लिए कोई भी सामग्री दिखाते हैं और कहते हैं कि यह 18+ उम्र वाले दर्शकों के लिए है लेकिन इसकी पहुंच बच्चों तक भी होती है। मैंने संसद में इसके खिलाफ आवाज भी उठाई थी। हम सरकार से ये मांग करेंगे कि OTT प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप लगाई जाए।"

Advertisment

क्या है पूरा मामला समझिए

दरअसल, उल्लू नामक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाउस अरेस्ट नाम से एक रियलिटी शो होता है, जिसे एजाज खान होस्ट करते हैं। हाउस अरेस्ट के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर बवाल मच गया है। शो को इस वायरल क्लिप में टास्क के दौरान महिला कंटेस्टेंट को अपने कपड़े उतारने को कहा जाता है। महिला प्रतिभागी से आपत्तिजनक सवाल भी पूछे जाते हैं। इसके अलावा एजाज खान महिला को इंटीमेसी से जुड़ी पोजीशन बताने को कहते हैं। वायरल वीडियो में एजाज खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अनुचित कृत्य के लिए दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं। 

एजाज खान  9 मई को आयोग के समक्ष पेश होंगे

Advertisment

बता दें, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू ऐप पर प्रसारित वेब सीरीज 'हाउस अरेस्ट' को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। आयोग ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए ऐप के CEO विभु अग्रवाल और शो के प्रजेंटर एजाज खान को 9 मई को आयोग के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। 

आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि डिजिटल मंचों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी सामग्री कानून का पालन करती हो और महिलाओं के शोषण का माध्यम न बने। मीडिया में ऐसा कोई भी कंटेंट जो महिलाओं को नीचा दिखाता है, उन्हें दबाव में निर्णय लेने के लिए मजबूर करता है, या नैतिकता की सीमाओं को लांघता है, उसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

house arrest | house arrest controversial show | house arrest news | ullu 

house arrest ullu house arrest controversial show house arrest news
Advertisment
Advertisment