Advertisment

बालकनी में मोमबत्तियों के बीच Jasprit Bumrah ने किया संजना को प्रपोज

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो में अपनी लव स्टोरी साझा की। आईपीएल मैचों की व्यस्तता और बबल की बंदिशों के बीच भी उन्होंने बालकनी में मोमबत्तियों से सजावट की थी।

author-image
Suraj Kumar
jasprit and sanjana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो ‘हू इज द बॉस’ में अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया से दूर रखा और क्यों यह रिश्ता एक तरह से सीक्रेट ही रखा गया। कोविड-19 महामारी के दौरान, खासकर आईपीएल 2020 के बायो बबल के समय, दोनों के लिए साथ में समय बिताना बेहद मुश्किल था। यूएई में टीमों के अलग-अलग बबल्स में रहने के कारण वे ज्यादा मिल नहीं पाते थे, लेकिन बुमराह ने इस कठिन दौर में भी अपनी पत्नी को प्रपोज करने का एक रोमांटिक मौका नहीं गंवाया।

प्रपोजल के लिए बुमराह ने किया खास प्रबंध 

बुमराह ने बताया कि वह प्रपोजल के लिए अंगूठी लेकर आए थे और जब केकेआर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई, तो उन्होंने ट्रांसफर की व्यवस्था करवाई ताकि संजना उनसे मिल सकें। उन्होंने कमरे को खासतौर पर सजाया और बालकनी में कैंडल जलाकर अपने प्रपोजल को यादगार बनाया। संजना ने भी याद किया कि कैसे बुमराह ने उन्हें बालकनी में ले जाकर अचानक यह खूबसूरत पल बनाया।

रिश्‍ते को रखा था प्राइवेट 

शो में हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्हें भी तब पता चला जब शादी करीब थी। उन्हें नहीं पता था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। संजना ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्ते को इसलिए सोशल मीडिया से छुपाया क्योंकि वे इसे निजी रखना चाहते थे, हालांकि उनके परिवार और करीबी दोस्तों को पता था।

दो साल तक डेटिंग के बाद की शादी 

जसप्रीत और संजना ने दो साल तक डेटिंग के बाद 2021 में शादी की, जो बहुत ही सादगी और खुशी के साथ हुई। उनके जीवन में एक नया अध्याय तब शुरू हुआ जब 2023 में उनका बेटा अंगद पैदा हुआ। इस प्यारी सी लव स्टोरी ने दर्शकों को यह भी दिखाया कि कैसे दो लोग अलग-अलग दुनिया से आकर भी प्यार और समझदारी के साथ एक सफल रिश्ता बना सकते हैं।

jasprit bumrah | Harbhajan Singh and Geeta Basra 

Harbhajan Singh and Geeta Basra jasprit bumrah
Advertisment
Advertisment