Advertisment

'Kantara Chapter 1': महज 2 दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल, पीछे छूटीं कई फिल्में

साउथ के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के बाद मात्र दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छूकर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। दमदार कहानी, शानदार विजुअल्स और दर्शकों की जुड़ाव भरी प्रतिक्रिया ने इसे सुपरहिट बना दिया है।

author-image
YBN News
KantaraChapter1

KantaraChapter1 Photograph: (IANS)

मुंबई। साउथ के सुपरस्टारऋषभ शेट्टीकी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के बाद मात्र दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छूकर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। दमदार कहानी, शानदार विजुअल्स और दर्शकों की जुड़ाव भरी प्रतिक्रिया ने इसे सुपरहिट बना दिया है। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने बॉलीवुड समेत कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में रिलीज़ हुई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिछड़ गई है और उम्मीद के मुताबिक दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही है। उद्योग जगत में अब सबकी नजरें ‘कांतारा’ की आगे की कमाई पर टिकी हैं।

बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड

जानकारी हो कि सिनेमाघरों में रिलीज हुई नई फिल्मों का प्रदर्शन हमेशा दर्शकों और फिल्म उद्योग के लिए खास महत्व रखता है। इस हफ्ते दो बड़ी फिल्मों ने अपने-अपने अंदाज में दर्शकों का दिल जीता है। पहली कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1', जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया। दर्शकों और समीक्षकों की ओर से भी फिल्म को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। दूसरी ओर, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी दर्शकों के बीच आई, जिसका सफर शानदार नजर आ रहा है। 

100 करोड़ के क्लब में शामिल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'कांतारा चैप्टर 1' ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाई है। पहले दिन इस फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन भी फिल्म ने 43.65 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे कुल मिलाकर 2 दिनों में इस फिल्म की कमाई 105.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इस तरह ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म महज दो दिनों के अंदर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। 

बता दें कि 'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने न केवल मुख्य भूमिका निभाई है बल्कि निर्देशन की भी जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाली। फिल्म में उनके साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे कलाकार भी हैं, जिनकी एक्टिंग ने कहानी को और भी दमदार बनाया है।

Advertisment

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

वहीं दूसरी ओर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का अंदाज अपने आप में बेहद अलग है। इस फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। फिल्म ने मात्र 5.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। कुल मिलाकर 2 दिनों में इस फिल्म ने 14.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया। यह फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment