Advertisment

South Indian film industry: हिमालय की माइनस 18 डिग्री ठंड में बनी 60 करोड़ की मेगा फिल्म ‘मिराई’

‘मिराई’ लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है, जो इसे एक बड़े स्तर की फिल्म बनाती है। खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम ने हिमालय की माइनस 18 डिग्री ठंड में कठिन परिस्थितियों का सामना किया।

author-image
YBN News
tejasajja

tejasajja Photograph: (ians)

चेन्नई।दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के युवा अभिनेता तेजा सज्जा जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘मिराई’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में तेजा ने फिल्म से जुड़े कई रोचक पहलुओं पर चर्चा की। 

‘मिराई’ लगभग 60 करोड़ बजट की फिल्म

अभिनेता तेजा ने बताया कि ‘मिराई’ लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है, जो इसे एक बड़े स्तर की फिल्म बनाती है। खास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम ने हिमालय की माइनस 18 डिग्री ठंड में कठिन परिस्थितियों का सामना किया। तेजा ने कहा कि इतनी कड़ी ठंड में शूट करना आसान नहीं था, लेकिन फिल्म की कहानी और विजुअल्स को वास्तविकता देने के लिए यह जरूरी था।

माइनस 18 डिग्री में शूटिंग

फिल्म ‘मिराई’ एक्शनऔर इमोशन से भरपूर होगी, जिसमें दर्शकों को नया अनुभव मिलने वाला है। तेजा का मानना है कि यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी और खास प्रोजेक्ट साबित होगी। फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हुए तेजा सज्जा ने कहा, "हमने फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग हिमालय में की है। वहां का तापमान जमा देने वाला था। तापमान माइनस 18 डिग्री तक पहुंच जाता था।"

तेजा सज्जा ने कहा कि हमने इस फिल्म की शूटिंग लगभग 125 दिनों और 60 करोड़ रुपए के बजट में पूरी की है। अगर कोई और कहता कि वे इस बजट में इस स्तर की फिल्म बना सकते हैं, तो मैं उनकी बात पर यकीन नहीं करता। लेकिन, निर्देशक कार्तिक गत्तमनेनी बहुत अच्छे तकनीशियन भी हैं, उन पर मुझे भरोसा था। उन्होंने मुझे उन पर आंख मूंदकर यकीन दिला दिया। वे एक बेहतरीन निर्देशक और छायाकार हैं।

शूटिंग के दौरानकेवल प्राकृतिक रोशनी

Advertisment

तेजा सज्जा ने बताया कि टीम ने लागत कम करने के लिए कुशलता से शूटिंग की। निर्देशक ने सभी बाहरी दृश्यों की शूटिंग के दौरान केवल प्राकृतिक रोशनी का ही इस्तेमाल किया।

उन्होंने आगे कहा, "किसी भी आउटडोर शॉट के लिए एक भी लाइट का इस्तेमाल नहीं किया गया। सब कुछ प्राकृतिक रोशनी में शूट हुआ है। कार्तिक प्राकृतिक रोशनी का बेहतरीन इस्तेमाल करने में माहिर हैं। हमने ऐसी जगहों पर शूटिंग की, जहां अधिक लोगों और सामानों के साथ शूट नहीं कर सकते थे। हमने तीन दिन हिमालय में शूटिंग की। हमें जो भी उपलब्ध था, उसी में काम चलाना पड़ा।"

फिल्म 8 भाषाओं में

बता दें कि फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है। 'मिराई' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे 3डी में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 8 भाषाओं में बनाया गया है। इसका निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है। 'मिराई' में तेजा सज्जा और मांचू मनोज के अलावा, श्रिया सरन, रितिका नायक, और जगपति बाबू जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे। 

Advertisment
Advertisment