Advertisment

Film ‘तुमको मेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार मोहित डग्गा, बोले- उत्साहित हूं

टेलीविजन में अपनी प्रतिभा साबित करने के बाद अब अभिनेता मोहित डग्गा विक्रम भट्ट की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने बताया कि वह बेहद उत्साहित हैं।

author-image
YBN News
mohitdagganews

mohitdagganews Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। टेलीविजन में अपनी प्रतिभा साबित करने के बाद अब अभिनेता मोहित डग्गा विक्रम भट्ट की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर उन्होंने बताया कि वह बेहद उत्साहित हैं। 

यह भी पढ़ें: 'KGF' स्टार यश ने पत्नी राधिका पंडित के लिए गाया 'जोतेयाली जोतेयाली

फिल्म में अपने किरदार के बारे में मोहित ने कहा, "मैं फिल्म में अनुपम खेर सर के बड़े बेटे का किरदार निभा रहा हूं और मेरा किरदार बेहद खास है। खेर सर के साथ मैं हर अच्छे-बुरे समय में साथ खड़ा रहता हूं, जो इस भूमिका को और भी खास बनाता है।"

मुंबई और उदयपुर में की गई शूटिंग 

मुंबई और उदयपुर में शूट की गई इस फिल्म ने मोहित को इंडस्ट्री की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं के साथ अभिनय के नए आयाम तलाशने का मौका दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: जल्द ‘नो एंट्री 2’ लेकर आ रहे अनीस बज्मी, कॉमेडी-ड्रामा पर दिया अपडेट

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 'तुमको मेरी कसम' मोहित के लिए शानदार अनुभव वाला रहा। उन्होंने कहा, "विक्रम भट्ट के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। मैं हमेशा से उनके काम की प्रशंसा करता रहा हूं। वह बहुत ही विनम्र हैं और सेट पर सहज माहौल बनाते हैं।"

पता हीं  नहीं चला शूटिंग के 15-20 दिन कैसे बीते 

मोहित के लिए अनुपम खेर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना और भी खास अनुभव रहा। अभिनेता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "अनुपम खेर एक आकर्षक व्यक्तित्व हैं। उन्हें पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है फिर भी वह डाउन-टू-अर्थ हैं। उनके मौज-मस्ती करने वाले स्वभाव ने सेट पर खास माहौल को बनाए रखा और हमें पता भी नहीं चला कि शूटिंग के 15-20 दिन बीत चुके हैं।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: Women's Day पर Kareena Kapoor ने दी शुभकामनाएं, ‘सेल्फ लव’ को महिलाओं के लिए बताया जरूरी

मालूम हो कि ‘तुमको मेरी कसम’ इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मोहित डग्गा, अनुपम खेर के साथ अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दुर्गेश कुमार, सुशांत सिंह, नाजिया हसन, शुभंकर दास और मनमीत सिंह साहनी भी अहम भूमिका में हैं।

ऐसी भूमिका की तलाश जो अभिनेता के रूप में चुनौती दे

मोहित ने खुलासा किया कि वह अब ऐसी भूमिकाएं तलाश रहे हैं जो उन्हें एक अभिनेता के रूप में चुनौती दे। उन्होंने बताया, "मैं ऐसी चीज की तलाश में हूं जो मुझे सिर्फ संवाद बोलने से आगे ले जाए। अभिनय का मतलब है बिना शब्दों के भी भावनाओं को व्यक्त करना। मैं ऐसी भूमिकाएं तलाशना चाहता हूं जो मुझे सोचने और अपने हुनर ​​के साथ प्रयोग करने के लिए मजबूर करे।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: Box Office: ‘छावा’ फिल्म की कमाई पर Champions Trophy का असर, जानिए Sunday को किया कितना कलेक्शन

Advertisment
Advertisment