Advertisment

'आंखों की गुस्ताखियां’ का मेरा किरदार 'बसंती' से प्रेरित, इसके लिए ‘शोले’ को 15 बार देखी: सानंद वर्मा

'भाबीजी घर पर हैं' फेम अभिनेता सानंद वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। अभिनेता ने अपने किरदार के बारे में बताया कि इसे रचने में हेमा मालिनी के ‘शोले’ के किरदार 'बसंती' से प्रेरणा मिली।

author-image
YBN News
SanandVerma

SanandVerma Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। 'भाबीजी घर पर हैं' फेम अभिनेता सानंद वर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। अभिनेता ने अपने किरदार के बारे में बताया कि इसे रचने में हेमा मालिनी के ‘शोले’ के किरदार 'बसंती' से प्रेरणा मिली। इस फिल्म में सानंद का किरदार एक मजेदार और बातूनी ड्राइवर का है।

Advertisment

किरदार एक मजेदार और बातूनी ड्राइवर का

सानंद ने अपने किरदार के बारे में बताया, “अपकमिंग फिल्म में मेरे किरदार का नाम शौकी लाल है, जिसका नाम भी काफी मजेदार है। वह एक हंसमुख और बातूनी ड्राइवर है, जो बिल्कुल रुकता नहीं और लगातार बात करता है। यह किरदार ‘शोले’ की बसंती की याद दिलाता है, जो गाड़ी चलाते हुए लगातार बोलती थी, खूब बात करती थी।”

शोले’ को 15 बार देखने के बाद बसंती एक रेफरेंस बनी 

Advertisment

उन्होंने बताया कि शौकी लाल फिल्म की कहानीमें कॉमेडी के साथ एनर्जी भी लाता है, फिल्म का एक खास हिस्सा है। सानंद ने शुरू में सोचा था कि उनका किरदार गुटखा चबाता हो, लेकिन सेट पर डायरेक्टर संतोष सिंह के सुझाव पर इसे हटा दिया गया। सानंद ने बताया, “मेरा किरदार स्वाभाविक है, इसलिए ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं पड़ी। मैंने अपनी जिंदगी में कई बातूनी ड्राइवर देखे हैं और ‘शोले’ को 15 बार देखने के बाद बसंती मेरे लिए एक रेफरेंस बन गई।”

फिल्म के ड्राइविंग सीन्स उत्तराखंड की पहाड़ियों में खतरनाक मोड़ों पर शूट किए गए हैं। सानंद ने बताया, “मैं 22 साल से गाड़ी चला रहा हूं, इसलिए यह मेरे लिए आसान और मजेदार था।”

11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज

Advertisment

सानंद ने को-एक्टर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर के साथ काम करने के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया, “विक्रांत बहुत ही पेशेवर और गंभीर अभिनेता हैं। उनके साथ काम करना शानदार रहा। शनाया ने अपनी डेब्यू फिल्म में कमाल किया। एक इमोशनल सीन में वह कट के बाद भी रोती रहीं, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दिखाता है। वह विनम्र हैं और उनमें स्टार किड वाला कोई रवैया भी नहीं है।”

‘आंखों की गुस्ताखियां’ रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित है। फिल्म में शनाया एक थिएटर आर्टिस्ट और विक्रांत एक ब्लाइंड म्यूजिशियन की भूमिका में हैं। यह रोमांटिक ड्रामा 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment