Advertisment

पाकिस्तान ने सलमान खान को बताया ‘आतंकवादी’, महाराष्ट्र मंत्री ने कहा – 'हास्यास्पद फैसला'

अभिनेता सलमान खान को पाकिस्तान ने 'आतंकवादी' घोषित किया है। पाकिस्तान सरकार का फैसला सलमान के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताया था। पहले भी सलमान खान को कई बार धमकी मिल चुकी है।

author-image
YBN News
salmankhan

salmankhan Photograph: (IANS)

रत्नागिरी। पाकिस्तान ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को ‘आतंकवादी’ घोषित करने का दावा सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने अबू धाबी में आयोजित “जॉय फोरम 2025” में बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बताया था, जिसके बाद उनका नाम पाकिस्तान के एंटी-टेररिज्म एक्ट 1997 की चौथी अनुसूची में डाले जाने की बात कही जा रही है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इस खबर को “झूठा और भ्रामक” बताया है। वहीं महाराष्ट्र के एक मंत्री ने इस कथित कार्रवाई को “हास्यास्पद और प्रचार का तरीका” बताया है। फिलहाल सलमान खान या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पाकिस्तान सरकार का फैसला

 मालूम हो कि अभिनेता सलमान खान को पाकिस्तान ने 'आतंकवादी' घोषित किया है। पाकिस्तान सरकार का फैसला सलमान के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताया था। पहले भी सलमान खान को कई बार धमकी मिल चुकी है।

राजनीतिक उद्देश्य

वहीं, बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पाकिस्तान सरकार द्वारा 'आतंकवादी' घोषित किए जाने पर मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि सलमान खान न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में एक प्रसिद्ध और सम्मानित हस्ती हैं। उनके घर में भगवान गणेश की पूजा भारतीय परंपरा के अनुसार की जाती है। यह पाकिस्तान का अपना ही मजाक उड़ाना है। यह सब विशुद्ध रूप से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।

आतंकवाद-रोधी अधिनियम

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाक सरकार ने एक्टर सलमान खान को आतंकवाद-रोधी अधिनियम (1997) की चौथी अनुसूची में रखा है। इस सूची में उन लोगों को रखा जाता है, जिन पर आतंकवाद से जुड़े होने का शक होता है। चौथी सूची में शामिल होने का मतलब यह है कि अब सलमान खान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। यहां तक कि उनकी पाकिस्तान यात्रा पर भी प्रतिबंध लग सकता है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। हालांकि, यह फैसला सलमान खान के रियाद में हुए जॉय फोरम 2025 में दिए बयान के बाद आया है। शाहरुख खान और आमिर खान के साथ शामिल हुए सलमान ने इस दौरान बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताया था। सलमान के इस बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है।

Advertisment

कई बार मिल चुकी है धमकी

बता दें कि सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की उनकी योजना विफल रही। इस साल के अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान को धमकी मिली थी। वर्ली में परिवहन विभाग के नंबर पर भेजे गए मैसेज में सलमान की गाड़ी को बम से उड़ाने के अलावा घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी गई थी।

सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि

वहीं दूसरी और इससे पहले एक्टर सलमान खान ने अभिनेता सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी और सतीश शाह की एक पुरानी फिल्म की तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता था, आपने अपनी जिंदगी शानदार तरीके से जी, आपकी आत्मा को शांति मिले। सतीश जी, आपकी कमी खलेगी।"

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment