Advertisment

परिवार संग देख सकें ऐसी हों वेब सीरीज, अभिनेता मुश्ताक खान बोले- टैलेंट है तो ही जाएं युवा मुंबई

फिल्म वेलकम (2007) में विकलांग हॉकी खिलाड़ी की भूमिका के लिए मशहूर हुए मुश्ताक खान ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्में समाज को दिशा देने का माध्यम भी हैं।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
actor Mushtaq Khan

फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वेब सीरीज होनी चाहिए, जिन्हें पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सके और उनसे प्रेरणा भी मिले।  केवल फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध देखकर नहीं, बल्कि टैलेंट के बल पर ही मुंबई का रुख करना चाहिए। यह मानना है तीन दशकों से अधिक के करियर में कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान का। वह इन दिनों बाराबंकी में अपनी नई फिल्म 'ड्रॉप आउट' की शूटिंग कर रहे हैं। जिसमें वह अहम भूमिका निभा रहे हैं।

वेब सीरीज में हो प्रेरणादायक कंटेंट

फिल्म वेलकम (2007) में विकलांग हॉकी खिलाड़ी की भूमिका के लिए मशहूर हुए मुश्ताक खान ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्में समाज को दिशा देने का माध्यम भी हैं। वेब सीरीज का दौर तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन ये सेंसर नहीं होने की वजह से कई बार आपत्तिजनक कंटेंट दिखाया जाता है। जबकि फिल्में सेंसर की जाती हैं। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में मनोरंजन के साथ प्रेरणा भी मिलनी चाहिए। उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का सपना देखे वाले युवा कलाकारों को सुझाव देते हुए कहा कि ग्लैमर से प्रभावित होकर कोई फैसला ना लें। फिल्म इंटस्टी में अपने टैलेंट के दम पर कदम रखें। ईमानदारी से काम करेंगे तो जरूर भाग्य आपका साथ देगा।

कॉमेडी तक सीमित नहीं रहना चाहता

​बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की कमी हास्य कलाकारों को हो रहे नुकसान पर मुश्ताक खान ने कहा कि गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि मैं फिल्मों में बतौर हास्य कलाकार नहीं आया था। मैं हर तरह के रोल करना चाहता हूं। सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं रहना चाहता। सीरियस और विलेन के रोल में भी मेरी बहुत दिलचस्पी है। आने वाले समय में मौका मिला तो ऐसे रोल में नजर आउंगा। एक्टर ने बॉलीवुड में साउथ इंडस्ट्री और दूसरों की कॉपी कर बनाई जा रही फिल्मों को लेकर कहा कि हर निर्माता चाहता है कि उसकी पिक्चर ज्यादा से ज्यादा चले। हालांकि ऐसी फिल्में राइट लेकर बनाई जाती हैं। हमारी खुद की ओरिजिनल स्टोरी हो तो ज्यादा मजा आएगा।

फिल्म में यूपी के कलाकार भी शामिल

बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज, बाराबंकी में फिल्म, “ड्रॉप आउट” की शूटिंग चल रही है। उमाशंकर यादव लिखित और निर्मित फिल्म का निर्देशन ओमकार पेठकर कर रहे हैं। वह संवाद और पटकथा लेखक हैं। फिल्म एक भावनात्मक रूप से सम्मोहक कथा है। जो एक प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण गांव के लड़के के जीवन का अनुसरण करती है। फिल्म में मुश्ताक खान, तनुष्का शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, मुश्ताक खान और उदय सिंह जैसे कलाकार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त फिल्म में यूपी के कलाकार संदीप यादव, अमलेश जायसवाल, प्रीति चौहान, सुमित श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला, नवल शुक्ला, प्रदीप सारंग, प्रभात कुमार और आरोही गुप्ता शामिल हैं।

Advertisment

मुश्ताक खान का 2024 में हुआ था अपहरण

मुश्ताक खान का 20 दिसंबर 2024 को दिल्ली-मेरठ हाइवे से अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें मेरठ में अवॉर्ड शो के बहाने बुलाया और फिर अपरहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगी। बिजनेस पार्टनर शिवम यादव के मुताबिक, उन्हें दिल्ली से गुमराह कर बिजनौर के पास ले जाकर 12 घंटे तक प्रताड़ित किया गया। खान अजान की आवाज सुनकर भागे और स्थानीय लोगों से मदद ली।

पुसिल ने चार आरोपितों को किया था गिरफ्तार 

शुरुआत में मुश्ताक खान ने शिकायत नहीं की गई, लेकिन कॉमेडियन सुनील पाल के साथ इसी तरह की घटना होने के बाद खान ने पाल की पत्नी की पुलिस शिकायत के बाद फ्लाइट टिकट, बैंक लेनदेन और सीसीटीवी फुटेज सहित सबूत उपलब्ध कराते हुए बिजनौर में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। यूपी पुलिस ने लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल को मुख्य आरोपी मानते हुए चार लोगों सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख रुपये बरामद किए। 

यह भी पढ़ें- Lucknow Electricity Crisis : पारा चढ़ने के साथ बिजली दे रही झटका, इन इलाकों में आज सप्लाई रहेगी बाधित

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP Weather News : लखनऊ में अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम

यह भी पढ़ें - DGP प्रशांत कुमार ने किया थाना चंदापुर का लोकार्पण

Advertisment
Advertisment