Advertisment

Advertising controversy पर पंकित ठक्कर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने अपनी लीगल टीम से सलाह ली है'

टीवी के पॉपुलर शो 'दिल मिल गए' के एक्टर पंकित ठक्कर ने एक एडवरटाइजिंग कंपनी की शिकायत पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इस विवाद के बारे में खुलकर बात की और अपनी सफाई दी। 

author-image
YBN News
PankitThakkar

PankitThakkar Photograph: (ians)

Listen to this article
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। टीवी के पॉपुलर शो 'दिल मिल गए' के एक्टर पंकित ठक्कर ने एक एडवरटाइजिंग कंपनी की शिकायत पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने इस विवाद के बारे में खुलकर बात की और अपनी सफाई दी। 

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया

पंकित ठक्कर के खिलाफ शिकायत मामले में एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) ने उन्हें एक आधिकारिक नोटिस भेजा है और इस मामले में उनसे जवाब मांगा है।

दरअलस, हाल ही में पंकित ठक्कर ने एक एडवरटाइजिंग कैपेंन के बारे में कहा था कि वह कुछ दर्शकों को गलत या भ्रमित करने वाला विज्ञापन है। शिकायत की पूरी जानकारी अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन खबरों के अनुसार पंकित ठक्कर को इस नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। अगर वह समय सीमा के अंदर जवाब नहीं देते हैं, तो उन्हें और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उनका करियर प्रभावित हो सकता हैं।

डी247 गेमिंग ऐप के विज्ञापन की शूटिंग

इस बात की पुष्टि करते हुए पंकित ठक्कर ने कहा, "मैंने डी247 गेमिंग ऐप के विज्ञापन की शूटिंग की थी। जब मुझे एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) से शिकायत मिली, तो मैंने अपनी लीगल टीम से सलाह ली। मैं जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करूंगा और जो भी जरूरी होगा, वो करूंगा ताकि विज्ञापन से जुड़ी किसी भी कानूनी गलती को ठीक किया जा सके।"

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकित ठक्कर को टीवी की कई मशहूर सीरियल्स में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'कभी सौतन कभी सहेली', 'दिल मिल गए', 'बरसातें- मौसम प्यार का', 'बहू हमारी रजनीकांत', 'आपकी नजरों ने समझा' और 'बहुत प्यार करते हैं' जैसे कई पॉपुलर शोज में अहम रोल निभाए हैं। उन्होंने ओटीटी की दुनिया में फिल्म 'मोह माया' के जरिए कदम रखा, जिसे अंकुश भट्ट ने डायरेक्ट किया था।

पहली डिजिटल फिल्म

इस फिल्म को लेकर पंकित ठक्कर ने अपने बयान में कहा, ''यह मेरी पहली डिजिटल फिल्म है और इसमें मैं लीड रोल में हूं, जो काफी चुनौतिपूर्ण है। मैं इसे एक अच्छा मौका मानता हूं। मुझे नए किरदार निभाना और उनकी कहानियां लोगों तक पहुंचाना पसंद है। मैं किरदार के इमोशन्स और उसके पीछे की कहानी को समझने की कोशिश करता हूं। जब मैं ये सब समझ लेता हूं, तो उस किरदार को पर्दे पर जीवंत करना आसान हो जाता है। इससे मैं अपने किरदारों को खास और यादगार बना पाता हूं।''

वर्तमान में पंकित ठक्कर टीवी शो 'सारू' में नजर आ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment