Advertisment

Film 'Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2' कपिल शर्मा संग दिखेंगी पारुल गुलाटी

अभिनेत्री पारुल गुलाटी जल्द ही फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वे एक अहम किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में नया ट्विस्ट लाएगा। पारुल ने कहा कि शूटिंग के दौरान टीम के साथ काम करना बेहद मजेदार और सीखने वाला अनुभव रहा।

author-image
YBN News
ParulGulati

ParulGulati Photograph: (IANS)

मुंबई। अभिनेत्री पारुल गुलाटी जल्द ही फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वे एक अहम किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में नया ट्विस्ट लाएगा। पारुल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान टीम के साथ काम करना बेहद मजेदार और सीखने वाला अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि दर्शक इस बार और ज्यादा कॉमेडी और इमोशनल मोमेंट्स देखने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक ने कहा कि पारुल की एनर्जी और नेचुरल एक्टिंग ने किरदार को खास बना दिया है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

मालूम हो कि मनोरंजन जगत में लंबे समय तक मेहनत और संघर्ष के बाद जब किसी कलाकार को बड़ा मौका मिलता है, तो वह न सिर्फ उनके करियर का बल्कि उनके जीवन का भी अहम मोड़ बन जाता है। अभिनेत्री पारुल गुलाटी के लिए यह पल अब आ चुका है। करीब 15 साल के सफर के बाद, वह आखिरकार अपनी पहली बॉलीवुड थियेट्रिकल फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर उतरने जा रही हैं। फिल्म का नाम है 'किस किस को प्यार करूं 2', जिसमें वह भारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।

इस मौके को लेकर बात करते हुए पारुल ने कहा कि उन्हें लगता है जैसे उनकी मेहनत का हर छोटा कदम अब एक सुंदर इनाम में बदल गया है। पारुल ने कहा, ''इतने वर्षों में मैंने कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम किया, लेकिन थिएटर में फिल्म रिलीज होना हर अभिनेता का सपना होता है। जिंदगी जैसे अब एक चक्र पूरा कर चुकी है। इतने सालों में बहुत कुछ किया, पर बड़ी स्क्रीन पर खुद को देखना हर कलाकार के लिए जादुई पल होता है। इस बार यह जादू और भी खास है, क्योंकि मेरे साथ इस फिल्म में कपिल शर्मा हैं, जो अपने हास्य और टाइमिंग के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं।''

कॉमेडी की दुनिया

उन्होंने आगे कहा, ''मेरे लिए कई मायनों में यह बेहद खास है। मैं पहली बार कॉमेडी की दुनिया में कदम रख रही हूं और इस अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं इस फिल्म के जरिए सीखने और जीने के नए तरीके दर्शकों को दिखाने जा रही हूं। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक नया अध्याय है, जो मेरे करियर की दिशा को और ऊंचाई देगा।''

Advertisment

'किस किस को प्यार करूं 2' में पारुल और कपिल के साथ हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी और आयशा खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म का मोशन पोस्टर 23 अक्टूबर को जारी किया गया, जिसमें कपिल शर्मा के किरदार की जिंदगी में चार दुल्हनों के आने से होने वाली अफरा-तफरी दिखाई गई। दर्शकों को यह झलक देखकर ही अंदाजा हो गया है कि फिल्म में खूब हंसी-मजाक और मनोरंजन होने वाला है।

फिल्म का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 2015 में आई कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' का सीक्वल है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। पहले भाग में अरबाज खान, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment