Advertisment

Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार? पुलिस कर रही पूछताछ

सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए शख्स का चेहरा हूबहू सैफ के अपार्टमेंट की सीसीटीवी में दिखे व्यक्ति से मिलता है।

author-image
Aditya Pujan
Saif Attacker

Saif Attacker

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए शख्स का चेहरा हूबहू सैफ के अपार्टमेंट की सीसीटीवी में दिखे व्यक्ति से मिलता है। पुलिस उसे बांद्रा थाने लेकर गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।

मिलता-जुलता है चेहरा

माना जा रहा है कि ये वही शख्‍स है, जो गुरुवार देर रात को सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़‍ियों से उतरते हुए देखा गया था। पुलिस को सीसीटीवी में उसका चेहरा दिखा था। हालांकि, पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसी ने सैफ पर हमला किया था। फिलहाल, उससे थाने में चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है।

Saif Ali Khan के घर में ऐसे घुसा था हमलावर, पुलिस ने किया दावा

पुलिस ने नहीं की पुष्टि

पुलिस ने जिस शख्‍स को हि‍रासत में ल‍िया है, उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है, जैसा सैफ के अपार्टमेंट की CCTV में कैद संदिग्‍ध के पास था। लेकिन अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह वही शख्‍स है।

Advertisment

अब कैसी है Saif Ali Khan की हालत, कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

3 और संदिग्धों से पूछताछ

सैफ अली खान पर हमले के 33 घंटे बाद यह इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्‍शन है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्ष‍ित ने बताया है कि जिस शख्‍स को ह‍िरासत में ल‍िया गया है, उस पर पहले भी हाउसब्रेकिंग के आरोप लग चुके हैं। उससे पूछताछ की जा रही है कि क्‍या उसका इस मामले से भी कोई लेना देना है। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में हुई वारदात के बाद तीन और संदिग्‍धों को हिरासत में लिया है, उनसे भी पूछताछ जारी है।

Saif पर हुए हमले पर Kareena ने बताई आपबीती, कहा- ‘अफवाहों को ना दें बढ़ावा’

Advertisment
Advertisment