Advertisment

प्रियंका चोपड़ा की 'हेड्स ऑफ स्टेट' के लिए कड़ी तैयारी, दिखाया एक्शन के पीछे का सच

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने फैंस को फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के एक्शन सीन्स की कुछ झलक दिखाई। प्रियंका ने कड़ी ट्रेनिंग और स्टंट रिहर्सल के कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। वीडियो में वह एक्शन स्टंट करते दिख रही हैं।

author-image
YBN News
PriyankaChopra

PriyankaChopra Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।प्रियंका चोपड़ा जोनासने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के एक्शन सीन्स की कुछ झलक दिखाई। प्रियंका ने कड़ी ट्रेनिंग और स्टंट रिहर्सल के कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। वीडियो में वह एक्शन स्टंट करते दिख रही हैं। वीडियो की शुरुआत में प्रियंका दरवाजा खटखटाती हैं, फिर कैमरे की तरफ देखकर हंसती हैं। इसके बाद वीडियो में वह हॉलीवुड की स्टंटवुमन और एक्ट्रेस अनीशा गिब्स से मुश्किल एक्शन स्टंट सीखती दिख रही हैं।

Advertisment

फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के एक्शन सीन्स

उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "इसे घर पर न आजमाएं… जब तक आपके पास अनीशा गिब्स ना हो। 'हेड्स ऑफ स्टेट' अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।" 'हेड्स ऑफ स्टेट' में प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना और इदरीस एल्बा लीड रोल में हैं। यह एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर है।

एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर

Advertisment

इदरीस एल्बा ने जहां यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क का किरदार निभाया है, वहीं जॉन सीना यूएस के राष्ट्रपति विल डेरिंगर की भूमिका में हैं। इनके अलावा, प्रियंका चोपड़ा ने एम16 एजेंट नोएल बिसेट का रोल अदा किया है।

फिल्म की कहानी यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क और अमेरिका के राष्ट्रपति विल डेरिंगर के बीच की नापसंदगी और झगड़े के बारे में है। दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता है। एक दिन जब हवाई यात्रा के दौरान उन पर जानलेवा हमला होता है, तब राज्य के इन दो प्रमुखों को एयरफोर्स वन से आपातकालीन स्थिति में बेलारूस के पास पैराशूट से उतरना पड़ता है। इस एयरफोर्स वन को हवा में मार गिराया जाता है।

दुनिया को सुरक्षित करने की कोशिश

Advertisment

अब दोनों की जान खतरे में है, क्योंकि कई लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए एम16 एजेंट नोएल बिसेट को रखा जाता है। फिल्म की शुरुआत में ही वह एक मिशन के दौरान घायल दिखाई जाती है। नोएल और क्लार्क का अतीत भी है, जिसका खुलासा मिशन के दौरान होता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तीनों मिलकर जान बचाने और दुनिया को सुरक्षित करने की कोशिश करते हैं।

फिल्म में पैडी कॉनसिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगीनो, जैक क्वैड, सारा नाइल्स और अलेक्सांद्र कुजनेत्सोव भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को इल्या नाइशुलर ने निर्देशित किया है।

Advertisment
Advertisment