Advertisment

Web Series: प्रियांशु पेनयुली के 'पान पर्दा जर्दा' की शूटिंग पूरी, एक्टर बोले 'मेरे करियर का सबसे बड़ा रोल'

अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने अपनी आगामी गैंगस्टर ड्रामा ‘पान पर्दा जर्दा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इस वेब सीरीज की यात्रा को बेहतरीन करार दिया। उन्होंने बताया कि उनके अब तक के करियर का ये सबसे बड़ा किरदार था। 

author-image
YBN News
PriyanshuPainyuli

PriyanshuPainyuli Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने अपनी आगामी गैंगस्टर ड्रामा ‘पान पर्दा जर्दा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इस वेब सीरीज की यात्रा को बेहतरीन करार दिया। उन्होंने बताया कि उनके अब तक के करियर का ये सबसे बड़ा किरदार था। 

‘पान पर्दा जर्दा’ की शूटिंग पूरी

अभिनेता प्रियांशु पेनयुली ने अपनी आगामी गैंगस्टर ड्रामा ‘पान पर्दा जर्दा’ पर काम का अंतिम चरण पूरा कर लिया है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा रोल है। इस सीरीज को मिर्जापुर जैसी कल्ट हिट्स के क्रिएटर्स ने बनाया है। वहीं इसमें मोना सिंह और तान्या माणिकतला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अब तक के करियर का ये सबसे बड़ा किरदार

अभिनेता ने कहा, "यह प्रोजेक्ट उनके करियर की सबसे अच्छी यात्रा रही है, मिर्जापुर के मेकर्स के साथ यह प्रोजेक्ट मेरे लिए एक नेचुरल प्रोग्रेशन था और अब तक का सबसे बड़ा रोल भी।" उन्होंने आगे बताया कि वह मिर्जापुर में भी काम कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 'रॉबिन' का किरदार निभाया था। प्रियांशु ने ‘पान पर्दा जर्दा’ के लेखन और पात्रों के बारे में भी बताया। कहा कि इस सीरीज में बेहतरीन निर्देशक गुरमीत सिंह और शिल्पी दासगुप्ता हैं और इसका लेखन राधिका आनंद, अब्बास दलाल, हुसैन दलाल और विभा सिंह ने किया है।

लोगों को यह सीरीजखूब पसंद आएगी

सीरीज को प्रियांशु ने अविश्वसनीय करार दिया। बोले, "इसकी कहानी, दुनिया और किरदार अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन हैं और मुझे सच में लगता है कि लोगों को यह सीरीज खूब पसंद आएगी। मैं दर्शकों के रिएक्शन देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। देखना चाहता हूं कि आखिर हमने क्या बनाया है?"

Advertisment

अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित

सूत्रों के मुताबिक, सीरीज मध्य भारत में अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें तन्वी आजमी, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि जैसे मंझे हुए कलाकार भी शामिल हैं। अफीम तस्करी पर आधारित इस सीरीज पर काम करने की घोषणा साल 2023 में हो गई थी। तभी मोना ने वैराइटी डॉट कॉम से बात करते हुए बताया था कि वह जियो स्टूडियो के सहयोग से ‘पान पर्दा जर्दा’ के साथ एक नई यात्रा शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।

Advertisment
Advertisment