Advertisment

तमिलनाडु में विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' के खिलाफ प्रदर्शन, खलनायक का नाम भगवान मुरुगन के नाम पर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता विजय देवरकोंडा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किंगडम' को लेकर तमिलनाडु में विवाद बढ़ गया है। 31 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म के खिलाफ तमिल राष्ट्रवादी संगठनों, खासकर नाम तमिलर काची (एनटीके), ने विरोध शुरू किया है। 

author-image
YBN News
filmKingdom

filmKingdom Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, आईएएनएस।साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता विजय देवरकोंडा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किंगडम' को लेकर तमिलनाडु में विवाद बढ़ गया है। 31 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म के खिलाफ तमिल राष्ट्रवादी संगठनों, खासकर नाम तमिलर काची (एनटीके), ने विरोध शुरू किया है।

फिल्म के खिलाफ तमिलनाडु में विवाद

प्रदर्शनकारी फिल्म में श्रीलंकाई तमिलों को नकारात्मक रूप से दिखाने और खलनायक का नाम भगवान 'मुरुगन' के नाम पर रखने का आरोप लगा रहे हैं। गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री, सत्यदेव और अन्य एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं।

खलनायक का नाम भगवान मुरुगन के नाम पर

फिल्म की कहानी और किरदारों के चित्रण ने तमिल समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। एनटीके का कहना है कि फिल्म में श्रीलंकाई तमिलों को खलनायक के रूप में दिखाया गया है, जो तमिलों की पहचान और इतिहास को बदनाम करने की कोशिश है। साथ ही खलनायक का नाम भगवान मुरुगन के नाम पर रखना तमिल संस्कृति का अपमान है।

फिल्म पर रोक लगाने की मांग

इसके विरोध में एनटीके कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु के कई शहरों में थिएटर्स के बाहर प्रदर्शन किए। रामनाथपुरम में स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई, जब एनटीके कार्यकर्ताओं ने एक स्थानीय थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने थिएटर के बाहर नारेबाजी की और फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। पुलिस के हस्तक्षेप करने पर प्रदर्शनकारियों के साथ हल्की झड़प हुई, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए। फिलहाल, रामनाथपुरम में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन थिएटर्स के आसपास पुलिस बल तैनात हैं। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Advertisment

फिल्म तमिल विरोधी भावनाओं को बढ़ावा

एनटीके ने तमिलनाडु सरकार से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह फिल्म तमिल विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देती है और सांस्कृतिक संवेदनाओं का अपमान करती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर फिल्म निर्माता या सेंसर बोर्ड इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण नहीं देते, तो विवाद और बढ़ सकता है।

'किंगडम' का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है। इसमें विजय देवरकोंडा एक सीक्रेट मिशन पर निकले भारतीय जासूस 'सूरी' का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 31 जुलाई को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Advertisment
Advertisment