Advertisment

TV show 'पुष्पा इंपॉसिबल' के 1000 एपिसोड पूरे, एक्ट्रेस गरिमा परिहार बोलीं, 'लोगों की कहानियां कहता है ये शो'

सब टीवी के फेमस धारावाहिक 'पुष्पा इंपॉसिबल' ने अपने 1,000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि का पूरी टीम ने जश्न मनाया। वहीं शो की एक्ट्रेस गरिमा परिहार ने इस मौके पर खास बातचीत की।

author-image
YBN News
GarimaParihar

GarimaParihar Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। सब टीवी के फेमस धारावाहिक 'पुष्पा इंपॉसिबल' ने अपने 1,000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि का पूरी टीम ने जश्न मनाया। वहीं शो की एक्ट्रेस गरिमा परिहार ने इस मौके पर खास बातचीत की।

टीवी सीरियल के 1,000 एपिसोड पूरे

टीवी सीरियल के 1,000 एपिसोड पूरे होने पर एक्ट्रेस गरिमा ने कहा, "ये सफर बहुत ही खास फील हो रहा है। इसके लिए मैं बहुत ही उत्साहित हूं। मुझे इसके शूट का पहला दिन आज भी याद है। तब हमने नहीं सोचा था कि हम यहां तक पहुंचेंगे। ये माइलस्टोन मेरे लिए भावुक कर देने वाला पल है।"

इस शो का दर्शकों के साथ इतना खास कनेक्शन क्यों है? आपको क्या लगता है लोग इससे इतना कैसे जुड़ रहे हैं?

शो कई कहानियां कहता

इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "शो कई कहानियां कहता है, जिनसे लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से रिलेट कर पाते हैं। उदाहरण के लिए, एक बहू का अपनी सास से दुखी होना, परिवार के लोगों के बीच बंटी जिम्मेदारियां और एक मां का आगे पढ़ाई करने का फैसला। पूरा परिवार कैसे एक-दूसरे को सपोर्ट करता है, ये बहुत ही रियल और दिल जीतने वाला है। इसकी सफलता का सबसे बड़ा राज इसके परिवार के बीच भावनात्मक रिश्ता है, जो शो में साफ दिखाई देता है। पुष्पा की जिंदगी दुखों से भरी है, लेकिन वो और उसकी फैमिली कैसे उनसे साथ में निपटी, यही इसकी खासियत है।"

Advertisment

अधिकतर टीवी सीरियल में एक ही कहानी को बढ़ाया जाता है, क्या 'पुष्पा इंपॉसिबल' इस परिपाटी को तोड़ता है और नई कहानियां कहता है?

बहुत सारा नया कंटेंट

इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "हां इसमें बहुत सारा नया कंटेंट है और दर्शकों की पसंद भी बदली है। इसलिए प्रोड्यूसर और लेखक लगातार ये कोशिश करते रहे हैं कि उन्हें नई कहानी देखने को मिले। जीवन में बदलाव लगातार होते रहते हैं, इसलिए हमारा भी यही उद्देश्य है कि हम दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरें।"

शो के कई एपिसोड देखे

आजकल पुराने शो को नया बनाकर लॉन्च किया जा रहा है। इस ट्रेंड पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैंने ऐसे शो के कई एपिसोड देखे हैं और मुझे ये पसंद आए। ये पुरानी यादों में खोने जैसा है, और मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहती हूं। ये पुरानी सुनहरी यादों को वापस लाने का काम करते हैं।"

Advertisment

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि गणपति उत्सव आने को है और वो अपने परिवार के साथ इसकी तैयारियां कर रही हैं। इसके लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं और ये उनका पांचवा गणपति उत्सव होगा।

Advertisment
Advertisment