Advertisment

विश्व संगीत दिवस: राहुल शर्मा ने रिलीज किया ईपी ‘एथेरियल: स्प्लेंडर ऑफ मेवाड़’, बोले- 'गौरवशाली इतिहास को समर्पित'

प्रख्यात संतूर वादक राहुल शर्मा ने विश्व संगीत दिवस (21 जून) से पहले अपना नया ईपी ‘एथेरियल – स्प्लेंडर ऑफ मेवाड़’ जारी कर दिया है। यह पांच गीतों वाला ईपी भारत की शाही विरासत और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को समर्पित है।

author-image
YBN News
Rahulsharma

Rahulsharma Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। प्रख्यात संतूर वादक राहुल शर्मा ने विश्व संगीत दिवस (21 जून) से पहले अपना नया ईपी ‘एथेरियल – स्प्लेंडर ऑफ मेवाड़’ जारी कर दिया है। यह पांच गीतों वाला ईपी भारत की शाही विरासत और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहासको समर्पित है।

राहुल शर्मा ने विश्व संगीत दिवस (21 जून)

‘एथेरियल – स्प्लेंडर ऑफ मेवाड़’ में मधुर संतूर की धुनें शांति और गहरे भावनात्मक जुड़ाव का अनुभव कराती हैं, जो इसे ध्यान और सुकून के पलों के लिए आदर्श बनाती हैं। यह ईपी भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई को राजस्थान की भव्यता के साथ जोड़ता है, जो विश्व स्तर पर संगीत प्रेमियों को आकर्षित करने में सक्षम है।

गौरवशाली इतिहास को समर्पित

राहुल शर्मा ने ईपी के बारे में बताया, “‘एथेरियल’ केवल एक म्यूजिकल रचना नहीं, बल्कि मेवाड़ की शौर्य, गरिमा और शाही विरासत की एक संगीतमय सफर है। इसे बनाना मेरे लिए व्यक्तिगत और आध्यात्मिक अनुभव रहा। यह गौरवशाली इतिहास को समर्पित है।”इस ईपी का निर्माण श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के सहयोग से किया गया है, जो उदयपुर और मेवाड़ राजवंश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देता है।

मेवाड़ की जीवंत विरासत का अभिन्न हिस्सा

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा, “संगीत हमेशा से मेवाड़ की जीवंत विरासत का अभिन्न हिस्सा रहा है। राहुल की यह रचना हमारी विरासत की आत्मा को खूबसूरती से दिखाती है। यह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि एक टाइमलेस क्रिएशन है, जो अतीत को प्रेरणा के साथ वर्तमान से जोड़ता है।”

Advertisment

राहुल शर्मा इससे पहले विश्व प्रसिद्ध कलाकारों जैसे केनी जी, फ्रेंच बैंड डीप फॉरेस्ट और पियानिस्ट रिचर्ड क्लेडरमैन के साथ काम कर चुके हैं, जिनके साथ उन्होंने भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने का काम किया है।

समृद्ध सांस्कृतिक विरासत

टाइम्स म्यूजिक के सीईओ मंदार ठाकुर ने कहा, “हम भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने वाले प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देते हैं। ‘एथेरियल – स्प्लेंडर ऑफ मेवाड़’ हेरीटेज, इनोवेशन और कलात्मकता का शानदार संगम है।”ईपी टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल और सभी प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

Advertisment
Advertisment