Advertisment

Rasha Thadani के पिता का बॉलीवुड से खास कनेक्शन, जानिए क्या है माजरा

एक्ट्रेस रवीना टंडन ही नहीं बल्कि उनके पति अनिल थडानी का फिल्म इंडस्ट्री से कुछ खास कनेक्शन है। बता दें, अनिल थडानी फिल्मी परिवार से आते हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
RASHA

RASHA

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई हैं। राशा के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म आजाद के लिए पलकें बिछाए बैठे हुए हैं। वहीं, फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसका गाना ऊई अम्मा सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रह है। इस गाने में राशा जबरदस्त मूव्स के साथ एक्सप्रेशन देते नजर आ रही हैं। बता दें, राशा थडानी के साथ-साथ उनके पिता भी वक्त काफी सुर्खियों में बने नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह

अनिल थडानी का है बॉलीवुड से खास कनेक्शन

एक्ट्रेस रवीना टंडन ही नहीं बल्कि उनके पति अनिल थडानी का फिल्म इंडस्ट्री से कुछ खास कनेक्शन है। बता दें, अनिल थडानी फिल्मी परिवार से आते हैं। वह बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक कुंदन थडानी के बेटे हैं। अपने पिता के साथ रहते-रहते अनिल की भी दिलचस्पी फिल्मों की ओर बढ़ने लगी, जिसके बाद वह फिल्मों से ही जुड़कर काम करने लगे थें। वहीं, आज के समय में अनिल थडानी बॉलीवुड के एक नामी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर में से एक हैं, उनके कंपनी का नाम एए फिल्म्स है

यह भी पढ़ें: Rajinikanth के ‘जेलर-2’ का टीजर हुआ रिलीज, थलाइवा का दिखा एक्शन लुक

ऐसे मिले रवीना और अनिल थडानी

बता दें, साल 2003 में रवीना टंडन की फिल्म स्टपंड रिलीज हुई थी, जिसे एक्ट्रेस ने ही प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म के वक्त ऐसी खबरें आई थी कि रवीना अनिल थडानी को डेट रह रही हैं। इसके बाद वह दोनों 2004 में शादी के बंधन में बंधे और फिर दो बच्चों को जन्म दिया था, जिसका नाम राशा थडानी और रणबीरवर्धन है।

 'पुष्पा-2' फिल्म का किया है ये काम

Advertisment

बता दें, अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स काफी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूशन का काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने साउथ के सुपरस्टार फिल्म पुष्पा-2, देवरा और बाहुबली जैसी फिल्मों का हिंदी वर्जनके डिस्ट्रीब्यूशन का भी काम किया है। बता दें, राशा थडानी की अपकमिंग फिल्म के वितरण का काम भी उनके पिता की कंपनी ही देख रही है।

Advertisment
Advertisment