/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/15/zAfC0BqUd3Zn6IamNEX3.jpg)
rajnikanth Photograph: (GOOGLE)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
रजनीकांत की फिल्म का इंतजार हुआ खत्म
यह भी पढ़ें:Shehnaaz ने Honey Singh के गाने पर लगाया ठुमका, व्यूज ने मचाया बवाल
जेलर-2 का टीजर है काफी मजेदार
फिल्म में निर्देशक का है जबरदस्त रोल
इस टीजर के स्टार्टिंग में निर्देशक नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे हैं। अचानकर आसपास गोलाबारी और तोड़फोड़ होने की आवाज आने लगती है, जिसके बाद रजनीकांत की धमाकेदार एंट्री दिखाई जाती है, जिसमें वो एक हाथ में बंदूक और एक हाथ में तलवार थामे रजनीकांत ने लोगों के मन में फिल्म के लेकर खलबली मचा दी है। साथ ही, टीजर रिलीज होने के कुछ ही समय में ये काफी वायरल होते भी नजर आ रहा है। अभी तक इस पर 783,179 व्यूज आ चुके हैं। अब फैंस इस मूवी का काफी बेसब्री से इंतजार करते देखे जा रहे हैं।