Advertisment

Shehnaaz ने Honey Singh के गाने पर लगाया ठुमका, व्यूज ने मचाया बवाल

शहनाज गिल एक बार फिर अपनी नई एलबम को लेकर चर्चा में बनीं नजर आ रही हैं, जिसमें वो वर्ल्ड फेमस हनी सिंह के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं।

author-image
Ojaswi Tripathi
shehnaaz gill

shehnaaz gill

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

शहनाज गिल को आज कौन नहीं जानता है। बिग बॉस-13 से फेमस हुईं एक्ट्रेस और सिंगर सहनाज गिल अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस एक के बाद एक प्रोजेक्ट करके लोगों का फेम लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। बता दें, शहनाज गिल एक बार फिर अपनी नई एलबम को लेकर चर्चा में बनीं नजर आ रही हैं, जिसमें वो वर्ल्ड फेमस हनी सिंह के साथ जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को बड़ा झटका, इस जगह ‘इमरजेंसी’ हुई बैन

गुलाबी रंग की चुन्नी में शहनाज ने लूटी महफिल

Advertisment

हनी सिंह और शहनाज गिल इस वक्त काफी सुर्खियों में बने नजर आ रहा हैं। बता दें, दोनों का एल्बम इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इनके गाने का नाम 'शीशे वाली चुन्नी' है, जोकि टी-सीरीज चैनल पर रिलीज हुई है। इस गाने में सहनाज गिल पीले रंग के सलवार-कमीज के साथ गुलाबी रंग के चुन्नी के लुक में देखी जा रही हैं, उनका ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, यो यो हनी सिंह की बात करें तो वह एक कैजुअल आटफिट में लाइमलाइट बटोर रहे हैं।

हनी सिंह के गाने पर गए मिलीयन व्यूज

Advertisment

इस गाने में दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। शहनाज और हनी सिंह के खट्टे-मीठे नोकझोक देख लोगों के दिल में धक-धक हो रहा है। इस लेटेस्ट गाने के वीडियो में एक सीन ऐसा भी है, जहां दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाते दिख रहे हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। इस गाने को टी-सीरीज केयूट्यूब चैनलपर रिलीज किया गया है। बता दें, अभी तक इस गाने पर 23,144,836 व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, फैंस को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि वो लगातार इसपर लाइक-कमेंट कर दोनों की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

Advertisment
Advertisment