/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/15/6q6jD2Lj1TjSaZKpvfKE.jpeg)
shehnaaz gill
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को बड़ा झटका, इस जगह ‘इमरजेंसी’ हुई बैन
गुलाबी रंग की चुन्नी में शहनाज ने लूटी महफिल
हनी सिंह और शहनाज गिल इस वक्त काफी सुर्खियों में बने नजर आ रहा हैं। बता दें, दोनों का एल्बम इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इनके गाने का नाम 'शीशे वाली चुन्नी' है, जोकि टी-सीरीज चैनल पर रिलीज हुई है। इस गाने में सहनाज गिल पीले रंग के सलवार-कमीज के साथ गुलाबी रंग के चुन्नी के लुक में देखी जा रही हैं, उनका ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, यो यो हनी सिंह की बात करें तो वह एक कैजुअल आटफिट में लाइमलाइट बटोर रहे हैं।
हनी सिंह के गाने पर गए मिलीयन व्यूज
इस गाने में दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। शहनाज और हनी सिंह के खट्टे-मीठे नोकझोक देख लोगों के दिल में धक-धक हो रहा है। इस लेटेस्ट गाने के वीडियो में एक सीन ऐसा भी है, जहां दोनों एक दूसरे को जयमाला पहनाते दिख रहे हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। इस गाने को टी-सीरीज केयूट्यूब चैनलपर रिलीज किया गया है। बता दें, अभी तक इस गाने पर 23,144,836 व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, फैंस को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि वो लगातार इसपर लाइक-कमेंट कर दोनों की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।