Advertisment

बदली फिल्म 'मालिक' की रिलीज डेट, अब इस दिन दिखेंगे राजकुमार राव का रौब और रुतबा

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार रावअपनी अपकमिंग फिल्म 'मालिक' में गैंगस्टर रोल को लेकर भी सुर्खियों में हैं। 'मालिक' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद दर्शकों को अब इस फिल्म का और इंतजार करना पड़ेगा।

author-image
YBN News
rajkummarfilmmaalik

rajkummarfilmmaalik Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार रावपिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चुक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं 'मालिक' में गैंगस्टर रोल को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फैंस उनकी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं। 'मालिक' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद दर्शकों को अब इस फिल्म का और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।  

फिल्म की रिलीज डेट का एलान

मेकर्स ने पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया था, जिसमें राजकुमार गाड़ी के ऊपर खड़े हुए हैं और हाथ में बंदूक भी पकड़ी हुई है। इस पोस्टर के ऊपर टैगलाइन है- 'मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं।'

इस पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी एलान किया गया था।

Advertisment

मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, "पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक! 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में राजकुमार राव मालिक के रूप में आने के लिए तैयार हैं।''

राजकुमार राव का रौब, रुतबा और राज

लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म अब 11 जुलाई को रिलीज होगी, यानी राजकुमार राव का रौब, रुतबा और राज 'मालिक' के जरिए जुलाई में देखने को मिलेगा।

Advertisment

राजकुमार के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने 'लव सेक्स और धोखा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'- पार्ट 2 और 'तलाश द आंसर लाइज विदिन' जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए। लेकिन किस्मत उनकी 2013 में पलटी, जब वह 'काई पो चे' और 'शाहिद' जैसी फिल्मों में नजर आए। वह 'क्वीन', 'अलीगढ़', 'बरेली की बर्फी', 'ट्रैप्ड', 'न्यूटन', 'द व्हाइट टाइगर', 'लूडो', 'छलांग', 'भीड़', 'मोनिका, ओ माई डार्लिंग', 'बधाई दो' और 'स्त्री-1 और 2' जैसी हिट फिल्में कर चुके हैं।

Advertisment
Advertisment