Advertisment

शालिनी पांडे ने कसोली में शुरू की ‘राहु केतू’ की शूटिंग, बोलीं-'जल्द होगी मीनू से मुलाकात'

अभिनेत्री शालिनी पांडे ने मुंबई के बाद अब हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर कसोली  में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर करके फैंस को सेट से झलक दिखाई। 

author-image
YBN News
ShaliniPandey

ShaliniPandey Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।अभिनेत्री शालिनी पांडे ने मुंबई के बाद अब हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर कसोली  में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे की तस्वीरें शेयर करके फैंस को सेट से झलक दिखाई। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए शालिनी ने कैप्शन में लिखा, "मेरी आने वाली फिल्म के सेट से मीनू से मिलिए।

फिल्म ‘राहु केतू’ की शूटिंग

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए शालिनी ने कैप्शन में लिखा, "मेरी आने वाली फिल्म के सेट से मीनू से मिलिए। आपसे जल्द मीनू की मुलाकात करवाने की इच्छा है, मिलने का इंतजार नहीं कर सकती!”

अभिनेता पुलकित सम्राट 2 अप्रैल को ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को मजेदार अंदाज में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि “राहु-केतू सही जगह हैं, क्योंकि तारे भी लाइन पे लग चुके हैं।”

शेयर की गई तस्वीरों में से एक में वह हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े हुए हैं, तो दूसरी में टीम के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “तारे भी लाइन पे लग गए क्योंकि हमारे राहु-केतू बिल्कुल सही जगह हैं! तैयार हो जाओ, हम तुम्हारी कुंडली में प्रवेश करने वाले हैं! ‘राहु केतू’ की शूटिंग शुरू, सिनेमाघरों में जल्द मिलते हैं।”

Advertisment

पुलकित ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रोजेक्ट 'राहु केतू' की शूटिंग शुरू होने से पहले कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए थे। क्लिप में सम्राट टीम के साथ शूटिंग से पहले मुहूर्त पूजा करते नजर आए। उनके साथ वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी दिखीं।

राहु-केतू का खेल

जी स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर राहु केतू के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं और पोस्ट को कैप्शन दिया, "कुछ लोग इसे भाग्य कहते हैं, हम इसे राहु-केतू का खेल कहते हैं और ये आपके जीवन में भी जल्द ही प्रवेश करेंगे, शूटिंग अब शुरू होती है।"

विपुल विग के निर्देशन में बन रही 'राहु केतू' में शालिनी पांडे, पुलकित सम्राटके साथ वरुण शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। सम्राट और वरुण की जोड़ी हिट कॉमेडी ‘फुकरे’ में साथ काम कर चुकी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'राहु केतू' के अलावा, शालिनी पांडे के पास धनुष के साथ ‘इडली कढ़ाई’ भी है।

Advertisment
Advertisment