/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/sharibhashmi-2025-07-16-13-50-24.jpg)
SharibHashmi Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता शारिब हाशमी 'मर्डरबाद' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। रोमांच और रहस्य से भरी फिल्म है ठीक फाइटर की तरह। एक्शन पैक्ड 'फाइटर' के लिए एक्टर ने बड़े पापड़ बेले। फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ उनका अनुभव कैसा रहा, इस पर उन्होंने बात की।
शारिब हाशमी ने एक अहम भूमिका निभाई
फिल्म 'फाइटर'में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में थे। साथ ही करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और ऋषभ सवेनी ने सपोर्टिंग रोल निभाया। वहीं शारिब हाशमी ने एक अहम भूमिका निभाई थी।
यह सीन तनाव और चुनौती से भरा था
शारिब हाशमी भारतीय वायु सेना के एक पायलट की भूमिकामें नजर आए थे। फिल्म में वह रूस निर्मित एयरक्राफ्ट 'इल्यूशिन आईएल-76' उड़ाते हैं। इससे वह ‘गरुड़ कमांडो’ यूनिट को एयरड्रॉप करते हैं, ताकि वे सरताज 'ताज' गिल (करण सिंह ग्रोवर का किरदार) को बचा सकें। यह सीन तनाव और चुनौती से भरा था।
रूसी एक्सेंट के लिए तीन दिन तक कड़ी मेहनत की
शारिब हाशमी ने हाल ही में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीन में रूसी एक्सेंट के लिए तीन दिन तक कड़ी मेहनत की थी।
जब शारिब हाशमी से पूछा गया कि सिद्धार्थ आनंद ने उन्हें उस सीन के बारे में क्या बताया और कैसे करने को कहा, तो उन्होंने बताया, "सब कुछ स्क्रिप्ट में साफ लिखा था, जिसे समझना आसान था। मैंने अपने किरदार को दमदार बनाने की कोशिश की। सीन के दौरान मैंने रूसी एक्सेंट में डायलॉग बोले। इसके लिए मैंने तीन दिन तक कड़ी मेहनत की थी।"
शुरुआत में सीन बहुत सीरियस
उन्होंने आगे बताया, "शुरुआत में सीन बहुत सीरियस था। लोग नहीं जानते थे आगे क्या होगा। जब मैं 'हेलो' बोलता हूं, तभी सब कुछ बदल जाता है। मुझे अपने किरदार को निभाने में काफी मजा आया। यह मेरे लिए बहुत ही खास किरदार है। एक सीन था, जिसके लिए मैंने बहुत तैयारी की थी और मुझे उस सीन में काम करके बहुत मजा आया। मुझे सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करके भी काफी अच्छा लगा।"
फिल्म 'मर्डरबाद' 18 जुलाई को रिलीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो शारिब हाशमी की फिल्म 'मर्डरबाद' 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है। फिल्म की कहानी राजस्थानी महल में आए एक मेहमान के रहस्यमयी तरीके से गायब होने पर आधारित है। शुरुआत में सब शांत और साधारण लगता है, लेकिन जब गायब हुए मामले की जांच होती है, तो कई रहस्यों से पर्दे उठने लगते हैं।
'मर्डरबाद' फिल्म को अर्नब चटर्जी की कंपनी एसीजी एंटरटेनमेंट ने तैयार किया है।