/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/shilpashetty-2025-11-06-13-10-30.jpg)
ShilpaShetty Photograph: (ians)
60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की कंपनी में 60 करोड़ की ठगी,
नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी के खिलाफ 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में नया मोड़ आया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को समन जारी किया है। इन पर निवेशकों से बड़े मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है। शिकायत के अनुसार, कंपनी ने निवेश योजनाओं के नाम पर कई लोगों से पैसे वसूले थे। जांच एजेंसी ने संबंधित दस्तावेज और लेनदेन की जानकारी मांगी है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से भी जल्द पूछताछ की जा सकती है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है।
60 करोड़ की ठगी
व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के केस में नया अपडेट आया है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक्ट्रेस की कंपनी में काम करने वाले चार पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। चार में से एक का बयान दर्ज किया जा चुका है।
चार पूर्व कर्मचारियों को समन
बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले 4 कर्मचारियों को समन भेजा गया है। आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि कंपनी का एक कर्मचारी शाखा के सामने पेश हो चुका है और उसका बयान भी दर्ज हो चुका है, जबकि तीन कर्मचारियों का पेश होना बाकी है। उन तीनों से भी पूछताछ कर बयान दर्ज कराया जाएगा। ये चारों कर्मचारी कंपनी में पहले काम करते थे।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से दोबारा पूछताछ
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम उन पहलुओं की जांच कर रही है कि क्या वाकई राज कुंद्रा की कंपनी के पास ग्राहकों का इतना ऑर्डर था, जिसको पूरा करने के लिए राज कुंद्रा को व्यवसायी से 60 करोड़ रुपए का लोन लेना पड़ा और टैक्स की बचत के लिए लोन को निवेश के तौर पर दिखाया था। साथ ही टीम कंपनी से जुड़े प्रोडक्ट सप्लायरों और एडवर्टाइज देने वाली कंपनियों से भी पूछताछ करेगी। अगर पूछताछ में कुछ संदिग्ध सामने आता है तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से दोबारा पूछताछ की जाएगी।
सैलरी का हिस्सा
आर्थिक अपराध शाखा ने कर्मचारी से कंपनी से जुड़े सवाल किए। शाखा ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी कैसे दी जाती है। सैलरी का हिस्सा कंपनी की होने वाली कमाई से दिया जाता था या सैलरी का पैसा कहीं और से भी लाया जाता था? क्या दफ्तरों की फर्निशिंग में 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे?
कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत
जांच शाखा दफ्तरों की फर्निशिंग करने वाली कंपनियों से भी पूछताछ करेगी। इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने कोर्ट से विदेश जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने यह कहकर याचिका को ठुकरा दिया था कि पहले धोखाधड़ी का पैसा भरें और फिर जहां जाना है, वहां जाएं।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us