/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/23/OUSQtC7Fu0I0yoc8xlHK.jpg)
Entertainment : अभिनेत्री श्रद्धा कपूर खाने की शौकीन हैं और उनकी हालिया पोस्ट इसका सबूत है। अभिनेत्री हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल हुईं, जहां कि तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह खूब गोलगप्पे खाती नजर आईं। खूबसूरत ब्राउन कलर के एथनिक आउटफिट में पोज देती श्रद्धा कपूर पानी पूरी का लुत्फ उठाती नजर आईं। अभिनेत्री को गोलगप्पे इतने पसंद आए कि वह उनकी गिनती करना भी भूल गईं और फिर उन्हें याद आया कि ये तो अनलिमिटेड होते हैं।
यह भी पढ़ें : Shraddha Kapoor ने Insta Story के जरिए फैंस से पूछा अनोखा सवाल, हर तरफ हो रही चर्चा
पोस्ट कर लिखा गिनती भूल गई
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गिनना भूल गई फिर याद आया शादी में तो पानी पूरी अनलिमिटेड होती है। पानी पूरी लवर्स।” श्रद्धा कपूर अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट से अपने इंस्टाफैम का मनोरंजन करना पसंद करती हैं। कुछ दिन पहले ही 'बागी' फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह पपीते का कटोरा लिए हुए थीं। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों से एक बहुत ही दिलचस्प सवाल भी पूछा था।
यह भी पढ़ें : Latest Chooda Design: शादी सीजन में खूब ट्रेंड कर रहे हैं ऐसे 5 तरह के बैंगल डिजाइन्स, जल्द बनने वाली दुल्हन एक बार जरूर देखें
चाट मसाले के साथ खाया पपीता
अभिनेत्री ने लिखा, "आपको क्या लगता है, मैंने इसमें चाट मसाला डाला या नहीं डाला है? अभिनेत्री ने एक और तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने अपने पपीते पर चाट मसाला डाला था। 'बागी' फेम अभिनेत्री ने लिखा,"भगवान ने पपीता चाट मसाला के साथ खाने के लिए ही बनाया है।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत आंखों वाली Monalisa Bhosle की घर वापसी! महाकुंभ छोड़ इंदौर क्यों लौटी ब्राउन ब्यूटी
आईफा में पुरस्कार के लिए नॉमिनेट
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को आईफा में सर्वश्रेष्ठ मुख्य भूमिका (महिला) पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। अभिनेत्री को आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम, नितांशी गोयल जैसे नामों के साथ नॉमिनेट किया गया है। आईफा 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रहा है, जिसमें फिल्म जगत के तमाम सितारे शिरकत करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा के पास 'धूम' फ्रेंचाइजी की फिल्म है, जिसमें वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।
इनपुट,आईएएनएस