/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/O1lWZhPK2AguPyvc3Vsm.jpg)
Latest Chooda Design Photograph: (Google)
Latest Chooda Design: जब भी महिलाओं के सजने-संवरने की बात आती है तो वह खुद को सिर से लेकर पैर तक खूब सजाती हैं। फिर चाहें कपड़े हों या श्रृंगार का कोई सामान। ऐसे में हर एक चीज उनकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। जब भी भारतीय महिलाओं की बात आती है तो चूड़ियों के बिना उनका श्रृंगार अधूरा रह जाता है। चूड़ियां हर लड़की के हाथों की शोभा को दोगुना कर देती हैं। कपड़ों और ज्वेलरी की तरह ही चूड़ियों के भी ट्रेंड हमेशा बदलते रहते हैं। ऐसे में अगर आप इस वेडिंग सीजन खुद को अप टू डेट रखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए चूड़ियों के 5 ऐसे लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपकी खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करेंगे।
मल्टीकलर चूड़ियां
रंग-बिरंगी चूड़ियां हर तरह के साड़ी,सूट या फिर लहंगे के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं। ऐसी चूड़ियों के लिए आपको किसी खास रंग के आउटफिट को टीमअप करने की कोई जरूरत नहीं होती। मल्टी कलर चूड़ियों की कई वैराइटीज बाजार में आपको आसानी से मिल जाती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/j6oMExc3NPruCoybbtrR.jpg)
यह भी पढ़ें:देवर की शादी में अगर पहन लीं Shraddha Arya जैसी ये 5 खूबसूरत साड़ियां तो ब्यूटी पर फिदा हो जाएगा सारा जमाना
हैवी डिजाइन चूड़ा
अगर आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो अपने लहंगे या साड़ी के साथ हैवी चूड़ा पहन सकती हैं। हैवी चूड़ा आपके ब्राइडल लुक को पूरा करने का काम करता है। कई लड़कियां तो शादी के सालभर बाद भी लगभग हर एथनिक आउटफिट के साथ हैवी चूड़ा पहनना पसंद करती हैं। ऐसे चूड़ा डिजाइन आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/yuNK7LFLRRM79SgMcpXU.jpg)
सिंपल कांच की चूड़ियां
कांच की चूड़ियां कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं। ये चूड़ियां सस्ती होने के साथ ही आपके लुक को क्लासी लुक देने का काम भी करती हैं। अगर आप सिंपल साड़ी या सूट में रॉयल और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो कांच की चूड़ियों को अपने श्रृंगार में जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें:कॉलेज गर्ल फेयरवेल पार्टी में पहनें Keerthy Suresh की ये 5 स्टाइलिश ड्रेसेस, दिखेंगी पटाखा गुड्डी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/0J25RKLBDrdnZD8m2B9R.jpg)
सिंपल चूड़ा डिजाइन
सिंपल चूड़ा आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और आम लड़कियों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। सिंपल चूड़ा आपकी लुक में रॉयल और क्लासी टच जोड़ने का काम करते हैं। यही वजह है कि कई दुल्हन अपनी शादी में लाइट और सिंपल चूड़ा पहनना पसंद करती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/XWSegQFRthj7XHbtg1jA.jpg)
आउटफिट से मैचिंग चूड़ा
आजकल आउटफिट के मैचिंग चूड़े काफी ट्रेंड में हैं। दुल्हन अपने ब्राइडल साड़ी-लहंगे के साथ मैचिंग कलर के चूड़े को टीमअप करती हैं। इन दिनों ऐसे तरह-तरह के चूड़ा डिजाइन बाजार में आपको आसानी से देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने वेडिंग डे पर मैचिंग चूड़ा पहनकर लुक को शानदार टच दे सकती हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/20/mvGq8TVIb1SFUMqRdLJO.jpg)
यह भी पढ़ें:साड़ी के साथ अगर पहन लिए ऐसे 5 ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स तो दिखेंगी Janhvi Kapoor जैसी हसीन
यह भी पढ़ें:Types of sari petticoats: हर महिला के पास जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के पेटीकोट, साड़ी लुक बनेगा परफेक्ट