/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/swetatiwari-2025-09-03-16-12-02.jpg)
swetatiwari Photograph: (ians)
मुंबई।वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है। इसमें तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, रणविजय सिंह और श्वेता तिवारी अहम रोल में नजर आएंगे। सीरीज दो युवतियों की कहानी है, जो अपना स्टार्टअप शुरू करने की कोशिश में निवेशकों की तलाश करती हैं।
श्वेता तिवारी एक महिला गैंगस्टर
गाली-गलौज वाले संवाद
इस सीरीज में श्वेता तिवारी एक महिला गैंगस्टर ‘लैला’ के रोल में दिखाई देंगी। इस अनुभव को साझा करते हुए श्वेता ने कहा, “मैं आमतौर पर ऐसे शब्द नहीं बोलती। जब पहली बार ये डायलॉग बोले, तो सच में मैं कांप रही थी। तभी, तमन्ना भाटिया आगे आईं और मेरा हाथ पकड़कर जोर-जोर से डायलॉग बोलने लगीं।" लेकिन रोल की डिमांड थी, इसलिए करना पड़ा।”अपने किरदार को असली बनाने के लिए श्वेता को गाली-गलौज वाले संवाद भी बोलने पड़े। अभिनेत्री का कहना है कि यह किरदार उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इससे उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स को नए स्तर पर ले जाने का मौका मिला। वहीं, ट्रेलर देखने के बाद दर्शक श्वेता के इस नए अवतार को लेकर काफी उत्साहित हैं।
दर्शकों को मिला नया अंदाज
इस सीन को करते समय श्वेता को काफी मुश्किलें हुई। ऐसे में तमन्ना भाटिया ने आगे बढ़कर उनकी मदद की, उस पल को वो कभी नहीं भूल पाएंगी। तमन्ना भाटिया ने ही उन्हें उस सीन को पूरा करने के लिए प्रेरित किया, वह उस मुश्किल वक्त में श्वेता के साथ खड़ी रहीं। अभिनेत्री ने बताया कि तमन्ना की वजह से ही मैं यह सीन कर पाई। जिस तरह से उन्होंने श्वेता को सीन करने में मदद की, उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगी। श्वेता का कहना है कि इस रोल ने उनकी एक्टिंग को नई ऊंचाई दी है। वहीं ट्रेलर देखकर फैन्स का कहना है कि यह सीरीज ड्रामा, मनोरंजन और स्टार्टअप की जर्नी को एक दिलचस्प अंदाज में दिखाएगी।
जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज
गौरतलब है कि ‘डू यू वाना पार्टनर’ जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है। यह सीरीज धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं। इस सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है। इसकी पटकथा नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है। श्वेता ने कहा कि यह सीरीज बहुत ही दिलचस्प है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। 'डू यू वाना पार्टनर' का प्रीमियर 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
(इनपुट-आईएएनएस)