Advertisment

Singer लकी अली के बयान से मचा बवाल, जावेद अख्तर को बताया “बहुत ही खराब इंसान”

यक लकी अली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को “खराब इंसान” बताते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसके बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई। लकी अली ने लिखा कि वे जावेद अख्तर के व्यवहार और विचारों से असहमत हैं।

author-image
YBN News
एडिट
LUCKYALISingar

LUCKYALISingar Photograph: (ians)

मुंबई। गायक लकी अली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को “खराब इंसान” बताते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसके बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई। लकी अली ने लिखा कि वे जावेद अख्तर के व्यवहार और विचारों से असहमत हैं। इस बयान के बाद फैंस दो गुटों में बंट गए-कुछ ने लकी अली का समर्थन किया, तो कुछ ने जावेद अख्तर के पक्ष में तर्क दिए। हालांकि दोनों कलाकारों की ओर से आगे कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। 

पारंपरिक प्रथाओं की आलोचना

मालूम हो कि यह विवाद अब सोशल मीडिया पर चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है। मशहूर सिंगर लकी अली ने सोशल मीडिया पर लेखक जावेद अख्तर पर कटाक्ष किया। उन्होंने लोगों को उनके जैसे न बनने की हिदायत देते हुए कहा कि वह बहुत ही खराब इंसान हैं। 

जानकारी हो कि जावेद एक नास्तिक के रूप में जाने जाते हैं और लगातार उन पारंपरिक प्रथाओं की आलोचना करते हैं, चाहे उनकी आस्था किसी भी धर्म की हो, जो समाज को नुकसान पहुंचाती हैं। वह आलोचनात्मक सोच और समाज को बेहतर और प्रगतिशील बनाने वाली प्रथाओं को अपनाने की वकालत करते हैं। यह मुद्दा तब उठा जब जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें वह देश के हिंदू समुदाय से मुस्लिम समुदाय की तरह न बनने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment

यह एक त्रासदी

जावेद इस वीडियो में 'शोले' फिल्म के एक सीन का जिक्र करते दिखे। इस सीन में धर्मेंद्र शिवजी की मूर्ति के पीछे छिपकर बोलते हैं और हेमा मालिनी (सोचती हैं) कि शिवजी उनसे बात कर रहे हैं। जावेद कहते हैं कि क्या आज भी ऐसा सीन हो सकता है? नहीं, मैं आज ऐसा कोई सीन नहीं लिखूंगा। क्या 1975 में (जब शोले रिलीज हुई थी) हिंदू नहीं थे? क्या कोई धार्मिक लोग नहीं थे? थे। सच कहूं तो, मैं यहां यह नहीं कह रहा हूं। राजू हिरानी और मैं पुणे में एक बड़े दर्शक वर्ग के सामने थे और मैंने कहा, ''मुसलमानों की तरह मत बनो। उन्हें अपने जैसा बनाओ। तुम मुसलमानों की तरह बन रहे हो। यह एक त्रासदी है।"

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

यह वीडियो एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। इरिना नाम की महिला ने वीडियो के साथ लिखा, ''इसलिए पश्चिम बंगाल की उर्दू अकादमी ने जावेद अख्तर, जो खुद को बुद्धिमान बताते हैं, उन्हें अपने यहां कार्यक्रम में नहीं बुलाया।''

सिंगर लकी अली की प्रतिक्रिया

इस पर सिंगर लकी अली ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "जावेद अख्तर जैसे मत बनो, वह कभी भी ऑरिजिनल नहीं थे, वह बहुत ही खराब इंसान हैं।"इस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग जावेद अख्तर का साथ देते दिखे तो कुछ लकी अली का। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब जावेद अख्तर किसी बयान को लेकर ट्रोल हुए हों, वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आते रहते हैं।

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment