Advertisment

'Sonu Ke Titu Ki Sweety' के सात साल पूरे,  Kartik Aryan बोले- 'हमेशा आभारी रहूंगा'

लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म 'Sonu Ke Titu Ki Sweety' को रिलीज हुए 7 साल हो चुके हैं। अभिनेता  Kartik Aryan ने instagram handle पर फिल्म से जुड़ा एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया।

author-image
Ranjana Sharma
instagram handle
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Entertainment : लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को रिलीज हुए 7 साल हो चुके हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ा एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया। कार्तिक आर्यन ने बताया कि उनके किरदार सोनू ने दुनिया को दोस्ती का सही मतलब सिखाया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, " सात साल पहले सोनू ने दुनिया को सिखाया कि सच्ची दोस्ती और प्यार क्या है। फिल्म के प्रति ढेर सारे प्यार ने फिल्म को और भी खास बना दिया।

कार्तिक आर्यन  ने सोनू के टीटू की स्वीटी की यादें की ताजा

निर्देशक लव रंजन और सह-कलाकार नुसरत भरूचा और सनी सिंह की प्रशंसा करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा क‍ि "लव सर, मेरे अद्भुत सह-कलाकार नुसरत और सनी और आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा जो आज भी 'तेरा यार हूं मैं' को ऐसे बजाते हैं जैसे कि यह कल ही आया हो और इसे दोस्ती का अमर गीत बना दिया हो! 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ।" कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के कुछ यादगार सीन भी शामिल किए।
Advertisment

23 फरवरी  2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

'सोनू के टीटू की स्वीटी' की कहानी बचपन के दो अच्छे दोस्तों सोनू और टीटू के इर्द-गिर्द घूमती है। जब टीटू एक रोमांटिक लड़की स्वीटी के प्यार में पड़ जाता है, तो सोनू क्या करता है, यह देखना रोमांचक है।
यह फिल्म 23 फरवरी, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी अगली फिल्म तय कर ली है। फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ अभिनेता नजर आएंगे। आर्यन की अगली फिल्म का नाम 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' है।
Advertisment

कार्तिक 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' फ‍िल्‍म आएंगे नजर

Advertisment
अपने इंस्टाग्राम पर ड्रामा के बारे में जानकारी देते हुए करण जौहर ने इसे "अब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस उपहार" कहा। उन्होंने आगे खुलासा किया कि 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर किया है।
प्रोडक्शंस नमः पिक्चर्स के साथ मिलकर फिल्म प्रस्तुत कर रहा है।
नई दिल्ली,आईएएनएस
Advertisment
Advertisment