Advertisment

'रविवार दर्शन': दशकों से जारी अमिताभ बच्चन की अनोखी परंपरा का ये है कारण

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले चार दशकों से भी अधिक समय से हर रविवार को अपने मुंबई स्थित आवास 'जलसा' के बाहर अपने फैंस से मुलाकात करने की परंपरा निभाते आ रहे हैं, जिसे 'रविवार दर्शन' कहा जाता है।

author-image
YBN News
Amitabhhouse

Amitabhhouse Photograph: (ians)

मुंबई।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चनपिछले चार दशकों से भी अधिक समय से हर रविवार को अपने मुंबई स्थित आवास 'जलसा' के बाहर अपने फैंस से मुलाकात करने की परंपरा निभाते आ रहे हैं, जिसे 'रविवार दर्शन' कहा जाता है।

मालूम हो कि अभिनेता इस दिन अपने घर से बाहर निकलकर, उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए सैकड़ों प्रशंसकों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं। भारी बारिश हो या कोई भी मौसम, बिग बीअक्सर अपने इस वादे को निभाते हैं। यह परंपरा अमिताभ बच्चन और उनके प्रशंसकों के बीच के अटूट रिश्ते और असीम प्यार को दर्शाती है, जिसे वे अपना 'एक्सटेंडेड फैमिली' कहते हैं।

आइकॉनिक फैन इवेंट

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार शाम को मुंबई स्थित अपने आवास जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात की और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। फैंस ने भी एक्टर पर प्यार बरसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने-अपने फोन निकालकर उनकी फोटो क्लिक करने लगे। इस प्यारी मुलाकात की झलकियों को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह साप्ताहिक भेंट हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक आइकॉनिक फैन इवेंट बन चुका है।

Advertisment

मुस्कुराहटें जो मुझे जीने देती 

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जनता से मुलाकात का फोटो शेयर कर लिखा, "मुस्कुराहटें जो मुझे जीने देती हैं और अस्तित्व में रहने और काम करने में मदद करती हैं।"इस पर एक प्रशंसक ने कमेंट किया, "और आप ही हैं जिसकी वजह से हम जैसे लाखों लोग मुस्कुराते हैं सर, आपका जुनून हमें हमेशा ज़िंदा, प्रेरित और गौरवान्वित रखता है। ढेर सारा प्यार और सम्मान।"

सचमुच अविश्वसनीय

एक अन्य ने लिखा, "आपके प्रशंसकों का प्यार और समर्थन सचमुच अविश्वसनीय है, सर। प्रेरणा देते रहिए।" एक ने लिखा, "आपके शब्द और आपका काम हमें हर दिन प्रेरित करते रहते हैं, सर।"एक अन्य यूजर ने लिखा, आपको देखकर एक अलग ही एहसास होता है। आप लोगों को जो प्यार देते हैं, वो अविश्वसनीय है सर। ऐसे पल हमें याद दिलाते हैं कि हम आपकी इतनी कद्र क्यों करते हैं।"

Advertisment

अभिनेता के फैंस का प्यार

किसी भी अभिनेता के फैंस का प्यार ही उसे फर्श से अर्श तक ले जाता है और दर्शकों की बदौलत ही कोई एक्टर सुपरस्टार बन पाता है। इसलिए पिछले चार दशकों से अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने फैंस से मिलने आते हैं। इस परंपरा को 'रविवार दर्शन' भी कहा जाता है। फैंस शाम को तय समय पर अभिनेता से मिलने के लिए बाहर इक्ट्ठा होना शुरू कर देते हैं।

रियलिटी गेम शो

फिलहाल अभिनेता रियलिटी गेम शो "कौन बनेगा करोड़पति 17" को होस्ट कर रहे हैं। यहां वे अलग-अलग सिलेब्स के साथ मस्ती करते नजर आते हैं। आने वाले एपिसोड में शो में अभिनेता-हास्य कलाकार सुदेश लहरी और कीकू शारदा दिखने वाले हैं। शो के कई प्रोमो भी रिलीज हो चुके हैं। एक प्रोमो में कॉमेडियन सुदेश लहरी ने अपने बचपन की यादें शेयर की और बताया कि गरीबी की वजह से वे कभी भी स्कूल नहीं जा पाए थे।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment