Advertisment

Comedy Film ‘मस्ती-4’ का टीजर रिलीज, मेकर्स ने बताया कब होगी रिलीज

कॉमेडी फिल्मों की सुपरहिट सीरीज ‘मस्ती’ का चौथा पार्ट अब जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों की मजेदार झलक देखने को मिल रही है। टीजर ने धमाल मचा दिया और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। 

author-image
YBN News
FilmMasti4

FilmMasti4 Photograph: (IANS)

मुंबई।कॉमेडी फिल्मों की सुपरहिट सीरीज ‘मस्ती’ का चौथा पार्ट अब जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों की मजेदार झलक देखने को मिल रही है। टीजर ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। 

‘मस्ती-4’ 

मेकर्स ने जानकारी दी है कि फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और नए ट्विस्ट दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। 'मस्ती' फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त का दर्शकों को लंबे अरसे से इंतजार था। मंगलवार को मेकर्स नेइसका टीजर जारीकर दिया। इसी के साथ ही यह भी पता चल गया है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। 

टीजर में पहली तीन फिल्मों की झलक

मालूम हो कि इसके टीजर में पहली तीन फिल्मों की झलक दिखाई गई है। इसके बाद मस्ती-4 के बारे में बताया जाता है। टीजर में फिर से आफताब का किरदार को हर बार की तरह एक आइडिया आता है। इस पर विवेक ओबेरॉय उन्हें आगाह करते हैं कि जब-जब ऐसा हुआ, उनके साथ कुछ न कुछ कांड हुआ है। टीजर में तीनों दोस्त फिर से लड़कियों के पीछे भागते दिखाई दे रहे हैं। यानी इस बार भी तीनों दोस्त मिलकर फिल्म में कुछ मजेदार करने वाले हैं। आफताब का किरदार इसमें कहता भी है कि पार्ट-1, 2 और 3 को भूल जाइए, अब होगी मस्ती-4।

Advertisment

फिल्म 21 नवंबर को होगी रिलीज

‘मस्ती 4’ के लेखक और निर्देशक मिलाप जावेरी हैं। इसके टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “पहली की थी मस्ती, फिर हुई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती, अब होगी मस्ती 4। इस बार शैतानी, दोस्ती और कॉमेडी सब 4 गुना होगी। टीजर देखें यहां। यह फिल्म 21 नवंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म इस बार एक अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। इसमें पुरुषों के साथ ही महिलाओं के भी अफेयर दिखाए जाएंगे। मगर, इसमें कोई वल्गर सीन नहीं होगा। बस होगी तो ढेर सारी मस्ती और कॉमेडी। टीजर को देखकर लोगों को इस फ्रेंचाइजी की सारी फिल्मों की यादें ताजा हो जाएंगी। इस फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय, तुषार कपूर, एलनाज नौरोजी, श्रेया शर्मा और रूही सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म को अमर झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, एकता कपूर, शोभा कपूर, और उमेश कुमार भंसाल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।इसे जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन, मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनाया गया है। फिल्म की शूटिंग यूके और मुंबई में हुई है।

Advertisment

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment