Advertisment

अपनी शर्तों पर जीने की शुरुआत करने के लिए कोई उम्र नहीं होती : आर. माधवन

आर. माधवन और फातिमा सना शेख की आगामी फिल्म 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें प्यार, इमोशन्स और रिश्तों की कहानी देखने को मिलेगी। 

author-image
YBN News
Madhavanfatima

Madhavanfatima Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई आईएएनएस। आर. माधवन और फातिमा सना शेख की आगामी फिल्म 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें प्यार, इमोशन्स और रिश्तों की कहानी देखने को मिलेगी। 

फिल्म 'आप जैसा कोई' का ट्रेलर रिलीज

इस फिल्म का निर्देशनविवेक सोनी ने किया है, जिन्होंने इससे पहले फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' बनाई थी। इस फिल्म में आर. माधवन और फातिमा सना शेख के अलावा, आयशा रजा, मनीष चौधरी और नमित दास जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। फिल्म "आप जैसा कोई" में आर. माधवन श्रीरेणु त्रिपाठी के किरदार में हैं, वहीं फातिमा 'मधु बोस' नाम की महिला के रोल में है। कहानी में दोनों एक ऐसे रिश्ते में हैं, जहां दोनों एक-दूसरे को समझते हैं और बराबर सम्मान देते हैं।

कहानी शांत, थोड़ी अजीब और मानवीय

अपने किरदार श्रीरेणु के बारे में बात करते हुए आर. माधवन ने कहा, '''आप जैसा कोई' अब तक की मेरी बाकी लव स्टोरीज से बहुत अलग है। यह कहानी शांत, थोड़ी अजीब और मानवीय है। मेरा किरदार श्रीरेणु एक ऐसा इंसान है जो प्यार और साथ चाहता है, लेकिन अपने दिल की बात कह नहीं पाता। बाहर से भले ही वह चुप और झिझकता हुआ लगे, लेकिन अंदर से वह बहुत इमोशनल है।''

कहानी की खासियत

कहानी की खासियत बताते हुए माधवन ने आगे कहा, ''फिल्म उन लोगों के लिए है जो प्यार या जिंदगी में नजरअंदाज किए गए हैं। यह फिल्म संदेश देती है कि अपनी शर्तों पर जीने की शुरुआत करने के लिए कोई उम्र नहीं होती। यह कहानी कमजोरी और हिम्मत की, खुद को फिर से खोजने की और दिल खोलकर दोबारा प्यार करने के बारे में है।''

Advertisment

फातिमा सना शेख ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए और कहा, ''मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। मैं आर. माधवन की बहुत बड़ी फैन रही हूं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पाकर बेहद खुशी हो रही है। फिल्म में मेरा किरदार 'मधु' मेरे लिए बेहद खास है। आमतौर पर हम हिम्मत और आत्मविश्वास को मर्दों से जोड़ते हैं, लेकिन मेरा किरदार 'मधु' इन गुणों को नारीत्व और कोमलता के साथ निभाती है।''

फिल्म 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स

उन्होंने आगे कहा, ''इस फिल्म के जरिए मुझे प्यार के कई रंगों को महसूस करने और निभाने का मौका मिला। यह मेरे लिए थेरेपी जैसा अनुभव रहा, जिसने दिल और दिमाग को सुकून दिया।'' फातिमा ने आगे कहा, ''डायरेक्टर विवेक सोनी के साथ काम करने का अनुभव शानदार था। उनका कहानी कहने का अपना अलग अंदाज है। मुझे खुशी है कि मैं नेटफ्लिक्स, धर्मेटिक एंटरटेनमेंट, विवेक और माधवन जैसे कलाकारों के साथ इतनी खास कहानी का हिस्सा बन पाई।

'आप जैसा कोई' फिल्म 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Advertisment
Advertisment