Advertisment

बिना शादी की मां बनेंगी Salman Khan की ये गर्लफ्रेंड, बोलीं- ‘इमोशन्स आज भी जुड़े हैं’

सलमान खान की एक गर्लफ्रेंड ऐसी भी रही हैं, जिनका नाम इस समय काफी चर्चा में आ रहा है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सोमी अली खान की जो कि शादी से पहले ही मां बनने जा रही हैं, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।

author-image
Ojaswi Tripathi
somi ali khan

somi ali khan Photograph: (GOOGLE)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन उनमें से किसी को भी एक्टर ने कमिटमेंट नहीं दी है। वहीं, सलमान खान की एक गर्लफ्रेंड ऐसी भी रही हैं, जिनका नाम इस समय काफी चर्चा में आ रहा है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सोमी अली खान की जो कि शादी से पहले ही मां बनने जा रही हैं, जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।

सलमान खान के साथ रिश्ते का किया खुलासा

सोमी अली खान ने अपने और सलमान खान के रिश्ते को भी लेकर कुछ ऐसे बड़े खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। बता दें, एक्ट्रेस और सलमान खान का नाम एक समय पर सुर्खियों में बना हुआ था लेकिन कुछ समय बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। रिलेशनशिप के दौरान सोमी सलमान के साथ शादी करके बच्चे करना चाहती थीं लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं हुआ।

Advertisment

सोमी अली खान रखेंगी बच्ची का ये नाम

वहीं, अब सोमी का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ये बताया है कि वो मां बनकर बच्चे की परवरिश करना चाहती, लेकिन किसी से शादी नहीं करना चाहती हैं। सोमी अली खान ने कहा कि-  “मेरे पूर्वज भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले भारत में ही रहते थे। बंटवारे ने हमें अलग कर दिया, लेकिन हमारे इमोशन्स आज भी भारत से जुड़े हुए हैं।” उन्होंने आगे बच्चे की बात करते हुए कहा कि वह एक बच्ची गोद लेना चाहती हैं, जिसका नाम वह ‘मलाला अली’ रखने का सोच रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं उसे हिंदी फिल्में दिखाऊंगी और मुझे यकीन है कि उसका क्रश आर्यन खान पर होगा।”

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन के डॉक्यूमेंट्री का Trailer लॉन्च, शाहरुख खान निभाएंगे अहम रोल

Advertisment

सलमान खान के साथ रिश्ते की बात करते हुए कहा कि- सलमान ने मेरे पर जासूसी करने के लिए नौकरानी भेजी थी, जिसका नाम नगमा था। नगमा ने एक बार सोमी को बताया कि, "सलमान ने उसे मुझ पर नजर रखने के लिए मेरे साथ रहने के लिए भेजा था। मैं जिस किसी से बात करती थी या जो अपार्टमेंट में आते थे, मैं पूरे दिन क्या करती हूँ यह सब की खबर वो नगमा से लिया करते थे।

somi ali khan
somi ali khan Photograph: (GOOGLE)

Advertisment

इतना ही नहीं, सोमी अली खान ने ये भी बताया कि सलमान खान उन पर कई बार हाथ भी उठाया करते थे। उन्होंने कहा कि "एक दिन, सलमान ने इतना शारीरिक दुर्व्यवहार किया कि नजमा ने दरवाजा खटखटाया और कहा, 'भाई, आप प्लीज मुझे मारो पर इस बच्ची को छोड़ दो।' मेरी पूरी गर्दन काली और नीली हो गई थी। वह मेरी गर्दन पर हाथ मार रहे थे।"

Advertisment
Advertisment