Advertisment

Too Much with Kajol and Twinkle: आलिया भट्ट और वरुण धवन करेंगे काजोल-ट्विंकल के शो में धमाल

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। दोनों काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में मेहमान बनकर शामिल होंगे।

author-image
YBN News
KajolTwinkleshow

KajolTwinkleshow Photograph: (IANS)

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। दोनों काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में मेहमान बनकर शामिल होंगे। शो के इस एपिसोड में आलिया और वरुण अपनी दोस्ती, फिल्मों के अनुभव और निजी जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा करेंगे। काजोल और ट्विंकल की अनोखी मेजबानी और चुटीले सवालों से यह एपिसोड और भी खास बनने वाला है। फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर पर्दे के बाहर साथ देखकर बेहद उत्साहित हैं।

काजोल और ट्विंकल की अनोखी मेजबानी

इस वीडियो क्लिप में आलिया वरुण से इतनी प्रभावित दिखीं कि उन्होंने मजाक में एक्टर को "मार्केटिंग गुरु" कह दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरुण धवन बहुत जल्द काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में दिखाई देंगे। इसका एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इसमें आलिया भट्ट अभिनेता वरुण धवन को मार्केटिंग के बारे में बताती नजर आ रही हैं। 

शो का टाइटल

निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर इसका नया प्रोमो जारी करते हुए लिखा, "जिस पुनर्मिलन का हम सभी को इंतजार था, वह आ गया है। टू मच ऑनप्राइम, हर गुरुवार नया एपिसोड।"वीडियो की शुरुआत में वरुण धवन काजोल से पूछते हैं, "क्या यह सिंघम के साथ ट्रिकी है?"

काजोल इसका जवाब देती हैं, "यह हमारे शो का टाइटल नहीं है।" फिर आलिया कहती हैं, "सिंघम के साथ ट्रिकी। यह बहुत अच्छा टाइटल है। मुझे यह पसंद है।" ट्विंकल, काजोल की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, "वह जिमनास्टिक करती हैं। उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है।"

Advertisment

खिलाड़ी के साथ स्टंट

इस पर वरुण मजाक करते हुए ट्विंकल से कहते हैं, "नहीं, नहीं, वो जिम्नास्टिक तुम्हारे लिए है। खिलाड़ी के साथ स्टंट।" यह सुनकर आलिया मजाक में कहती हैं, "देखो, मैंने तुमसे कहा था ना कि वो मार्केटिंग गुरु हैं।"इस पर वरुण धवन हंसते हुए कहते हैं, "नहीं, नहीं, ये तो बस नाम हैं: सिंघम के साथ ट्रिकी और खिलाड़ी के साथ स्टंट।"

शो का प्रोमो देख पता चल रहा है कि यह बहुत ही मजेदार होने वाला है। इस शो में आलिया भट्ट और वरुण धवन काजोल और ट्विंकल के सवालों का सामना करते दिखाई देंगे। यहां उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे।

सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों

आलिया और वरुण धवन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। यह जोड़ी "स्टूडेंट ऑफ द ईयर," "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया," "बद्रीनाथ की दुल्हनिया," और "कलंक" जैसी फिल्मों में बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दी थी। दिलचस्प बात है कि दोनों ने "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से ही ये इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक बने हुए हैं।

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment