Advertisment

'सेल्फी लेना नहीं आता'... फोटो लेने में कमजोर शालीन भनोट, निया शर्मा ने बढ़ाई हिम्मत

टीवी की दुनिया में शालीन भनोट एक जाना-पहचाना नाम हैं। शालीन जहां एक तरफ अभिनय में माहिर हैं, वहीं दूसरी तरफ एक छोटी-सी चीज में काफी पीछे हैं और वह है 'सेल्फी लेने में', इसका खुलासा खुद एक्टर ने अपने पोस्ट में किया है। 

author-image
YBN News
ShaleenBhanot

ShaleenBhanot Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।टीवी की दुनिया में शालीन भनोट एक जाना-पहचाना नाम हैं। हर किरदार को वह बखूबी तरीके से निभाते हैं। लेकिन एक कहते हैं न कि कोई भी इंसान पूरी तरह परफेक्ट नहीं होता। शालीन जहां एक तरफ अभिनय में माहिर हैं, वहीं दूसरी तरफ एक छोटी-सी चीज में काफी पीछे हैं और वह है 'सेल्फी लेने में', इसका खुलासा खुद एक्टर ने अपने पोस्ट में किया है। 

शालीन भनोट एक जाना-पहचाना नाम

शालीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई फोटोज शेयर कीं। फोटोज में वह सिनेमा हॉल में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह अपने दोस्तों रीम शेख और निया शर्मा के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। रीम पोज देते हुए मस्ती भरा चेहरा बना रही हैं और निया पीछे डांस कर रही हैं।

शालिन ने इस फोटो के नीचे लिखा, "मुझे साफ-साफ पता है कि मुझे सेल्फी लेना नहीं आता।"

Advertisment

निया ने भी इसी पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा, "पर हार नहीं मानता दोस्त हमारा।"

कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड 2'

बता दें कि निया और रीम को कॉमेडी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड 2' में देखा जा सकता है। इस शो में कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सुदेश लहरी, एलविश यादव, रुबिना दिलैक, अली गोनी और कश्मीरा शाह भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं।

Advertisment

वहीं. शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं, और हरपाल सिंह सोखी जज हैं।

करियर रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज 2' से शुरू 

शालीन की बात करें, तो उन्होंने अपना करियर 2004 में रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज 2' से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने टीवी शो 'आयुष्मान' में काम किया।

Advertisment

2005 से 2006 तक शालीन को 'सात फेरे: सलोनी का सफर', 'कुलवधू', 'काजल' और 'गृहस्थी' जैसे टीवी सीरियल्स में देखा गया। साल 2009 में, शालीन ने डांस रियलिटी शो 'नाच बलिए 4' में अपनी पहली पत्नी दलजीत कौर के साथ हिस्सा लिया और वह शो के विजेता बने।

शालीन रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में

साल 2023 में शालीन रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए। सलमान खान के इस शो में वह फाइनल तक पहुंचे और टॉप-5 में रहे। उन्होंने रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में भी हिस्सा लिया। इस सीजन के विजेता करण वीर मेहरा बने।

Advertisment
Advertisment