Advertisment

नेटफ्लिक्स पर रिलीज को तैयार वीर दास का कॉमेडी शो ‘वीर दास: फुल वॉल्यूम’

स्टैंडअप कमीडियन वीर दास का नया कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: फुल वॉल्यूम’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। यह शो उनके खास अंदाज को पेश करता है, जिसमें कॉमेडी के साथ आत्म-संघर्ष, खुशी की खोज जैसे विषय भी शामिल हैं। इसकी शूटिंग मुंबई, न्यूयॉर्क और लंदन में हुई है।

author-image
YBN News
VirDascomedy

VirDascomedy Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।स्टैंडअप कमीडियन वीर दास का नया कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: फुल वॉल्यूम’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। यह शो उनके खास अंदाज को पेश करता है, जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ आत्म-संघर्ष, खुशी की खोज और चुप्पी जैसे विषय भी शामिल हैं। इसकी शूटिंग मुंबई, न्यूयॉर्क और लंदन में हुई है। 

वीर दास का नया कॉमेडी स्पेशल शो

वीर दास ने अपने स्पेशल शो के बारे में बताया, ‘वीर दास: फुल वॉल्यूम’ देशों, संस्कृतियों और मेरे अंदर की उथल-पुथल की यात्रा है। मेरे लिए कॉमेडी सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि लोगों से जुड़ने का जरिया है। चाहे आप लंदन, न्यूयॉर्क या मुंबई में हों, हंसी की भाषा एक जैसी होती है।"

हंसी की भाषा एक जैसी होती

उन्होंने आगे बताया, "यह स्पेशल अव्यवस्था में खुशी, बेतुकेपन में अर्थ और शोर में विनम्रता को तलाशने का जश्न है। अगर कोई इसे देखकर हल्का महसूस करता है या पेट पकड़कर हंसता है, तो यही वह जादू है, जिसकी तलाश में मैं हूं।”

भारतीय कॉमेडी को विश्व स्तर पर स्थापित किया

यह वीर दास का नेटफ्लिक्स पर पांचवां स्पेशल शो है, जिसके साथ वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय कमीडियन बन चुके हैं। उनके पिछले स्पेशल्स ‘अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग’, ‘लूजिंग इट’, ‘फॉर इंडिया’, और इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने वाला ‘लैंडिंग’ ने भारतीय कॉमेडी को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है।

‘वीर दास: फुल वॉल्यूम’ 18 जून को

Advertisment

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने बताया, “वीर के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात है। उनकी कॉमेडी जड़ों से जुड़ी है और वैश्विक नजरिया पेश करती है। उन्होंने भारतीय कॉमेडी को विश्व स्तर पर स्थापित किया है। पांचवां स्पेशल एक अनोखा मुकाम है, जिस पर हमें गर्व है। ‘फुल वॉल्यूम’ खास है क्योंकि यह बेहद निजी है। यह एक ऐसे व्यक्ति की चुप्पी के इर्द-गिर्द की उथल-पुथल को दिखाता है, जो अपनी आवाज के लिए जाना जाता है, जो इसे हंसी से भरपूर के साथ मार्मिक भी बनाता है।”

‘वीर दास: फुल वॉल्यूम’ 18 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

Advertisment
Advertisment