/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/siddharthsibal-2025-07-23-13-07-45.jpg)
SiddharthSibal Photograph: (IANS)
मुंबई,आईएएनएस। एक्टर सिद्धार्थ सिब्बल ने बताया कि वह सुपरस्टार सलमान खान के प्रशंसक हैं और उनका काफी लंबे समय से उनके साथ काम करने का सपना था, जो इस साल रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' के साथ पूरा हो चुका है। उन्होंने फिल्म में ऑफर मिलने का किस्सा भी सुनाया।
30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर'
30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' में डेब्यू कर बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ सिब्बल फिल्म में एसीपी की भूमिका में नजर आए थे। सिद्धार्थ ने किस्सा साझा किया, जब उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला था। इस मौके को उन्होंने अपने लिए सपना सच होने जैसा बताया।
पहली बड़ी कमर्शियल फिल्म
सिद्धार्थ ने सलमान के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “मेरी पहली बड़ी कमर्शियल फिल्म में सलमान सर के साथ स्क्रीन शेयर करना सिर्फ सपना नहीं, बल्कि मेरा सबसे बड़ा सपना था।”
मेरा सबसे बड़ा सपना
उन्होंने बताया कि वह बचपन से सलमान के फैन रहे हैं। सिब्बल ने बताया, "बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में सलमान को बड़े पर्दे पर देखना मेरे लिए शानदार था। सलमान की आकर्षक शख्सियत और सादगी ने मुझे हमेशा प्रभावित किया।" सिबल ने यह भी बताया कि जब उन्हें "सिकंदर" के लिए चुना गया तो उन्हें कैसा लगा।
उन्होंने सुनाया, “जब मुझे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट से 'सिकंदर' के लिए कॉल आया और कई ऑडिशन राउंड्स के बाद मेरा चयन हुआ, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं था। डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के साथ काम करना शानदार था। उनके निर्देशन में हर सीन, हर पल, हर नजर को खास बनाया गया।”
सलमान के सेट पर व्यवहार के बारे में सिद्धार्थ ने बताया, “सलमान सर पहले दिन से ही बहुत विनम्र थे। वह सब कुछ गौर से देखते हैं और कम बोलते हैं, लेकिन जब बोलते हैं, तो बात दिल को छू जाती है। उन्होंने मुझे सिखाया कि स्टार बनना सिर्फ कैमरे और लाइट्स की बात नहीं, बल्कि अनुशासन और धैर्य की भी बात है।”
स्टार बनना सिर्फ कैमरे और लाइट्स नहीं
'सिकंदर' में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, जतिन सरना, संजय कपूर, प्रतीक बब्बर और किशोर के साथ सिद्धार्थ सिब्बल जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। हालांकि, 30 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी।