/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/VZFB0WxM3Hb2593zmUXw.jpeg)
अयोध्या में चिह्नित स्थानों पर लगेंगे कैमरे Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में अयोध्या को स्मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में अहम पहल की गई है। अयोध्या नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 56 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (ICCC) की स्थापना की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत अयोध्या और फैजाबाद में कुल 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नियोजन विभाग ने इस मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है और पुलिस विभाग के सहयोग से संवेदनशील व प्रमुख स्थलों पर निगरानी को और सुदृढ़ किया जाएगा।
नए भवन में बनेगा कंट्रोल रूम
प्रदेश सरकार की इस पहल के तहत सिविल लाइन्स में नगर निगम और अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) के संयुक्त कार्यालय में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। यह कंट्रोल रूम न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि शहर की विभिन्न समस्याओं जैसे जलभराव, खराब स्ट्रीट लाइट्स, और पेयजल संकट की त्वरित मॉनिटरिंग और समाधान में भी सहायक होगा।
सेफ सिटी से जुड़े हैं 1300 सीसी कैमरे
अयोध्या में पहले से ही सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1300 से अधिक सीसी कैमरे को अमानीगंज स्थित जलकल कार्यालय में आईटीएमएस से इंटीग्रेट किया जा चुका है। इनमें निजी घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कैमरे शामिल हैं। इसका मकसद भी अयोध्या की सुरक्षा को मजबूत करना है।
सुरक्षा के साथ स्वच्छता भी होगी
नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पुनीत ओझा ने बताया कि शासन से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना पर तेजी से काम शुरू होगा। यह योजना न केवल अयोध्या को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने में योगदान देगी, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में भी योगी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।